रात नौ बजे तक के मुख्य समाचार

By भाषा | Updated: June 29, 2021 21:08 IST

Open in App

नयी दिल्ली, 29 जून 'भाषा' की विभिन्न फाइलों से मंगलवार रात नौ बजे तक जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं:

दि75 मोदी रक्षा बैठक

प्रधानमंत्री मोदी, अमित शाह, राजनाथ सिंह ने रक्षा क्षेत्र में भविष्य की चुनौतियों पर चर्चा की

नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के साथ बैठक की और रक्षा क्षेत्र में भविष्य की चुनौतियों पर चर्चा की। सूत्रों ने यह जानकारी दी।

दि98 संसद लीड सत्र

संसद का मानसून सत्र 19 जुलाई से शुरू होने की संभावना

नयी दिल्ली: संसद का मानसून सत्र 19 जुलाई से शुरू होने और 13 अगस्त तक चलने की संभावना है। सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

दि100 संसदीय समिति दूसरी लीड फेसबुक

संसदीय समिति की बैठक में कहा गया: नए आईटी कानूनों और अदालती आदेशों का पालन करें फेसबुक, गूगल

नयी दिल्ली: फेसबुक और गूगल के अधिकारियों ने सोशल मीडिया मंचों के दुरुपयोग के मुद्दे पर मंगलवार को सूचना प्रौद्योगिकी संबंधी संसद की स्थायी समिति के समक्ष अपना पक्ष रखा।

दि85 तालिबान भारत

जयशंकर के साथ तालिबान के कुछ नेताओं की बैठक की खबर पूरी तरह ‘झूठी और शरारतपूर्ण’ : सूत्र

नयी दिल्ली: तालिबान के कुछ नेताओं के साथ विदेश मंत्री एस जयशंकर की मुलाकात का दावा करने वाली खबर ‘‘पूरी तरह से झूठी, आधारहीन और शरारतपूर्ण’’ है । सूत्रों ने मंगलवार को यह बात कही।

दि68 टीका तीसरी लीड मॉडर्ना

सिपला को मॉडर्ना के कोविड-19 टीके के आयात के लिए डीसीजीआई से मिली मंजूरी

नयी दिल्ली: भारत के औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) ने मुंबई की औषधि कंपनी सिपला को आपात उपयोग के लिए मॉडर्ना के कोविड-19 टीके के आयात की अनुमति दे दी है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

प्रादे146 मप्र ट्विटर प्राथमिकी

भारत के नक्शे से छेड़छाड़ का मामला : ट्विटर इंडिया के खिलाफ भोपाल में प्राथमिकी दर्ज

भोपाल: मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा द्वारा मंगलवार को निर्देश दिए जाने के कुछ ही घंटों बाद यहां पुलिस के साइबर प्रकोष्ठ में ट्विटर पर भारत के नक्शे के साथ छेड़छाड़ कर जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को अलग देश दिखाने के मामले में कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी मनीष माहेश्वरी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।

वि36 इटली जयशंकर लीड राब

जयशंकर ने ब्रिटेन के विदेश मंत्री डोमिनिक राब से वार्ता की; द्विपक्षीय मुद्दों, कोविड पर चर्चा हुई

मटेरा (इटली): विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने मंगलवार को ब्रिटेन के विदेश मंत्री डोमिनिक राब से मुलाकात की। दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों में प्रगति की समीक्षा की और वैश्विक, क्षेत्रीय मुद्दों तथा कोविड-19 महामारी पर विचार-विमर्श किया।

प्रादे113 पंजाब दूसरी लीड केजरीवाल

पंजाब में सरकार बनने पर 300 यूनिट खपत करने वाले हर घर को मुफ्त बिजली मिलेगी : केजरीवाल

चंडीगढ़: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पंजाब में आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार बनने पर हर उस घर को मुफ्त बिजली मिलेगी, जो 300 यूनिट तक खपत करता है। पंजाब में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं।

खेल15 खेल कप आईसीसी

टी20 विश्व कप 17 अक्टूबर से 14 नवंबर तक यूएई ओर ओमान में : आईसीसी

दुबई: कोरोना महामारी के कारण टी20 विश्व कप 17 अक्टूबर से 14 नवंबर के बीच भारत की बजाय यूएई और ओमान में खेला जायेगा। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने मंगलवार को यह घोषणा की।

वि34 संरा भारत श्रृंगला

कुछ देश सुरक्षा संबंधी उद्देश्य पाने के लिए साइबर क्षेत्र में विशेषज्ञता का लाभ उठा रहे : श्रृंगला

संयुक्त राष्ट्र: भारत ने मंगलवार को कहा कि कुछ देश अपने राजनीतिक और सुरक्षा से संबंधित उद्देश्यों को पाने के लिए साइबर क्षेत्र में अपनी विशेषज्ञता का लाभ उठाना चाह रहे हैं और सीमापार आतंकवाद के आधुनिक प्रारूपों में संलिप्त हैं।

अर्थ63 लीड सेबी बोर्ड

स्वतंत्र निदेशकों से संबंधित नियमों में संशोधन, मान्यता प्राप्त निवेशकों की नई व्यवस्था शुरू होगी

नयी दिल्ली: भारतीय प्रतिभूति एवं विनियम बोर्ड (सेबी) ने मंगलवार को सूचीबद्ध कंपनियों में स्वतंत्र निदेशकों से संबंधित नियमों में संशोधन तथा मान्यता प्राप्त निवेशकों के लिए एक ढांचा बनाने सहित कई उपायों को मंजूरी दी।

अर्थ64 रिलायंस अबू धाबी

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अबू धाबी पेट्रोरसायन केंद्र में निवेश के लिये समझौते पर हस्ताक्षर किये

नयी दिल्ली: रिलाइंस इंडस्ट्रीज ने अबू धाबी पेट्रोरसायन केन्द्र में निवेश के लिये मंगलवार को समझौते पर हस्ताक्षर कर दिए। निवेश राशि के बारे में हालांकि कोई जानकारी नहीं दी गई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या