शाम छह बजे तक के मुख्य समाचार

By भाषा | Updated: August 6, 2021 18:33 IST

Open in App

नयी दिल्ली, छह अगस्त शुक्रवार शाम छह बजे तक ‘भाषा’ की अलग-अलग फाइलों से जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं:-

दि59 रक्षा चीन-भारत सैनिक वापसी

भारत, चीन की सेनाओं ने गोगरा बिंदु पर सैनिकों को पीछे हटाने की प्रक्रिया पूरी की

नयी दिल्ली, पूर्वी लद्दाख में गोगरा टकराव बिंदु पर करीब 15 महीनों तक आमने-सामने रहने के बाद भारत और चीन की सेनाओं ने अपने-अपने सैनिकों को पीछे हटाने की प्रक्रिया पूरी कर ली है तथा जमीनी स्थिति को गतिरोध-पूर्व अवधि की हालत में बहाल कर दिया गया है। भारतीय थल सेना ने शुक्रवार को यह कहा।

दि62 किसान तीसरीलीड विपक्ष

राहुल समेत कई विपक्षी नेताओं ने ‘किसान संसद’ पहुंचकर समर्थन जताया, तोमर ने ‘मीडिया इवेंट’ बताया

नयी दिल्ली, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और कई अन्य विपक्षी नेताओं ने शुक्रवार को दोपहर में यहां जंतर-मंतर पहुंच कर तीन केंद्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों के साथ एकजुटता प्रकट की तथा इन कानूनों को निरस्त करने की मांग की।

खेल23 खेल मोदी खेलरत्न

खेलरत्न पुरस्कार का नाम अब मेजर ध्यानचंद खेल रत्न

नयी दिल्ली, भारत के सर्वोच्च खेल सम्मान खेल रत्न पुरस्कार का नाम अब राजीव गांधी खेल रत्न नहीं बल्कि मेजर ध्यानचंद खेल रत्न होगा । भारतीय हॉकी टीमों के तोक्यो ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन के बाद इस सम्मान का नाम महान हॉकी खिलाड़ी के नाम पर रखने का फैसला लिया गया ।

अर्थ54 आरबीआई लीड मुद्रास्फीति

रिजर्व बैंक ने 2021-22 के लिए खुदरा मुद्रास्फीति का अनुमान बढ़ाकर 5.7 प्रतिशत किया

मुंबई, भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने शुक्रवार को आपूर्ति पक्ष की बाधाओं, कच्चे तेल की कीमतों में तेजी और कच्चा माल महंगा होने के चलते चालू वित्त वर्ष के लिए खुदरा मुद्रास्फीति के अनुमान को बढ़ाकर 5.7 प्रतिशत कर दिया।

संसद32 लीड स्थगित रास

रास में विपक्षी सदस्यों का हंगामा जारी, बैठक दिन भर के स्थगित

नयी दिल्ली, पेगासस जासूसी विवाद और तीन कृषि कानूनों सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर राज्यसभा में विपक्षी दलों के सदस्यों का हंगामा शुक्रवार को भी जारी रहा और सदन की कार्यवाही एक बार के स्थगन के बाद दोपहर बारह बज कर करीब दस मिनट पर पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी गयी।

संसद17 लीड स्थगित लोस

लोकसभा में विपक्षी सदस्यों का हंगामा, कार्यवाही दिन भर के लिये स्थगित

नयी दिल्ली, पेगासस जासूसी मामला, तीन केंद्रीय कृषि कानूनों और कुछ अन्य मुद्दों को लेकर विपक्षी सदस्यों के हंगामे के कारण शुक्रवार को लोकसभा की कार्यवाही एक बार के स्थगन के बाद दोपहर करीब 12 बजकर 25 मिनट पर दिन भर के लिये स्थगित कर दी।

अर्थ27 न्यायालय लीड अमेजन

एफआरएल-रिलायंस सौदा: न्यायालय का अमेजन के पक्ष में फैसला, आपात निर्णायक के फैसले को सही बताया

नयी दिल्ली, उच्चतम न्यायालय ने ई-कॉमर्स क्षेत्र की दिग्गज कंपनी अमेजन के पक्ष में शुक्रवार को फैसला देते हुए कहा कि फ्यूचर रिटेल लिमिटेड (एफआरएल) के रिलायंस रिटेल के साथ 24,731 करोड़ रुपये के विलय सौदे पर रोक लगाने का सिंगापुर के आपात निर्णायक का फैसला भारतीय कानूनों के तहत वैध एवं लागू करने योग्य है।

वि35 पाक न्यायालय मंदिर

पाकिस्तानी उच्चतम न्यायालय ने हिंदू मंदिर पर हमले को लेकर पुलिस को लगायी फटकार

इस्लामाबाद, पाकिस्तान के उच्चतम न्यायालय ने पंजाब प्रांत के एक दूरस्थ शहर में एक हिंदू मंदिर पर हमले को रोकने में नाकाम रहने के लिए शुक्रवार को प्राधिकारियों की खिंचाई की और दोषियों को गिरफ्तार करने का आदेश दिया।

वि36 लेबनान इजराइल दूसरी लीड हवाई हमले

इजराइली हवाई हमलों के जवाब में रॉकेट दागे : हिज्बुल्ला

बेरूत, लेबनान के आतंकवादी समूह हिज्बुल्ला ने कहा है कि उसने आज दिन में दक्षिणी लेबनान में हुए हवाई हमलों के जवाब में लेबनानी सीमा के निकट इजराइली ठिकानों के निकट रॉकेट दागे हैं।

खेल35 खेल ओलंपिक कुश्ती तीसरी लीड भारत

बजरंग सेमीफाइनल में हारे, कांस्य के लिए खेलेंगे, सीमा बिस्ला प्रतियोगिता से बाहर

चीबा (जापान) बजरंग पुनिया को ‘लेग-डिफेंस ’ की कमजोरी के कारण बड़े स्तर पर एक बार फिर परेशानी का सामना करना पड़ा जिससे शुक्रवार को वह तीन बार के विश्व चैंपियन हाजी अलीव से पुरुषों के फ्रीस्टाइल 65 किग्रा सेमीफाइनल में हार गये और अब ओलंपिक खेलों में कांस्य पदक के लिए मुकाबला करेंगे।

खेल48 खेल भारत लंच

भारत के पांच विकेट पर 191 रन

नाटिंघम, भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के तीसरे दिन शुक्रवार को यहां लंच तक पांच विकेट पर 191 रन बनाये।

द कन्वरसेशन से अनुबंध के तहत जारी खबरें:

वि38 ऑस्ट्रेलिया-जलवायु-चिंता

आस्ट्रेलिया के लोग जलवायु परिवर्तन को लेकर कोविड से तीन गुना ज्यादा चिंतित

मेलबर्न/विक्टोरिया, जब हम इस लेख को लिख रहे हैं तो कोविड-19 का डेल्टा स्ट्रेन दुनिया को यह याद दिला रहा है कि महामारी अभी खत्म होने से बहुत दूर है, लाखों आस्ट्रेलियाई लॉकडाउन में हैं और संक्रमण दर वैश्विक टीकाकरण को पीछे छोड़ चुकी है।

वि25 जलवायु-आईपीसीसी-रिपोर्ट

जलवायु विज्ञान पर आईपीसीसी की नवीनतम रिपोर्ट में गौर करने लायक पांच बातें

मैनिटोबा (कनाडा), जलवायु परिवर्तन पर अंतर सरकारी पैनल (आईपीसीसी) 2013 के बाद से जलवायु परिवर्तन के विज्ञान पर अपनी सबसे व्यापक रिपोर्ट 9 अगस्त को जारी करेगा।

वि12 वायरस-वैश्विक-महिला-स्वास्थ्य-अधिकार

कोविड-19 : दुनियाभर में महिलाओं के प्रजनन और यौन स्वास्थ्य अधिकारों को झटका

शेरब्रुक (फ्रांस), कोविड-19 महामारी के दौरान सरकारों और स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा अपनाए गए असाधारण उपायों, जैसे कि लॉकडाउन, पृथकवास या स्वास्थ्य सेवाओं का पुनर्गठन ने यौन और प्रजनन स्वास्थ्य और अधिकारों को सीधे तौर पर प्रभावित किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या