भारत के खिलाफ जीत के लिए क्या थी न्यूजीलैंड की प्लानिंग, कप्तान टॉम लाथम ने किया खुलासा

न्यूजीलैंड ने रॉस टेलर की 84 गेंद में 109 रन की नाबाद और लाथम की 48 गेंद में 69 रन की पारी से सबसे बड़े लक्ष्य का पीछा किया।

By भाषा | Published: February 5, 2020 06:27 PM2020-02-05T18:27:47+5:302020-02-05T18:27:47+5:30

Tom Latham: Building Partnerships And Keeping Composure Was Key To The Successful Chase | भारत के खिलाफ जीत के लिए क्या थी न्यूजीलैंड की प्लानिंग, कप्तान टॉम लाथम ने किया खुलासा

भारत के खिलाफ जीत के लिए क्या थी न्यूजीलैंड की प्लानिंग, कप्तान टॉम लाथम ने किया खुलासा

googleNewsNext
Highlightsलाथम ने मैच के बाद कहा कि खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया।लाथम ने कहा अंत में धैर्य बनाये रखना अच्छा रहा जिससे हम स्कोर को पार कर सके।

कार्यवाहक कप्तान टॉम लाथम ने कहा कि न्यूजीलैंड को साझेदारी बनाने और महत्वपूर्ण मौकों पर संयमित रहने से भारत के खिलाफ बड़े स्कोर वाले पहले वनडे में लक्ष्य का पीछा करने में मदद मिली। न्यूजीलैंड ने रॉस टेलर की 84 गेंद में 109 रन की नाबाद और लाथम की 48 गेंद में 69 रन की पारी से सबसे बड़े लक्ष्य का पीछा किया।

लाथम ने मैच के बाद कहा, ‘‘खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। अंत में धैर्य बनाये रखना अच्छा रहा जिससे हम स्कोर को पार कर सके।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमारे लिये भागीदारियां बनाना अहम रहा। जो लक्ष्य मिला, वो थोड़ा ज्यादा था, हम इतना बड़ा लक्ष्य नहीं चाहते थे। लेकिन हम अच्छी शुरूआत करने में सफल रहे और हमने विकेट नहीं गिरने दिये। ’’

लाथम ने कहा, ‘‘हमने देखा कि बायें-दायें हाथ के खिलाड़ी के संयोजन से बचाव करना कितना मुश्किल था। लेकिन जीत में योगदान देना शानदार रहा। रास (टेलर) जिस तरह खेले, वह शानदार था। ’’ उन्होंने कहा कि दूसरे वनडे में उनकी टीम अपना ‘परफेक्ट’ खेल दिखाना चाहेगी क्योंकि भारत का चार विकेट पर 347 रन का स्कोर काफी बड़ा था। उन्होंने कहा, ‘‘हम गेंद से ऐसा प्रदर्शन नहीं करना चाहते थे। इसलिये हमें सुधार करना होगा और उम्मीद करते हैं कि हम ईडन पार्क में ‘परफेक्ट’ खेल दिखाना चाहेंगे।’’

टेलर को मैन आफ द मैच चुना गया, उन्होंने कहा कि दायें-बायें संयोजन और छोटी बाउंड्री ने न्यूजीलैंड को इस स्कोर का पीछा करने में मदद की। टेलर ने कहा, ‘‘हमारे लिये यह दिलचस्प सत्र रहा है, स्कोर को पार करना अच्छा रहा। उन्हें 350 रन के अंदर रोकने से हमें मौका मिला। हम दायें-बायें संयोजन से भाग्यशाली रहे और हमने छोटी बाउंड्री को निशाना बनाया। टॉम ने आकर मेरे ऊपर से दबाव कम कर दिया।’’

Open in app