न्यूजीलैंड को बड़ा झटका, भारत के खिलाफ सीरीज से पहले ही इस गेंदबाज ने लिया संन्यास

न्यूजीलैंड के लेग स्पिनर टॉड एस्टल भारत ए के खिलाफ 30 जनवरी से शुरू होने वाली दो मैचों की अनधिकृत टेस्ट श्रृंखला के लिये उपलब्ध नहीं रहेंगे।

By भाषा | Updated: January 28, 2020 16:16 IST

Open in App

न्यूजीलैंड के लेग स्पिनर टॉड एस्टल ने सीमित ओवरों के प्रारूप पर ध्यान देने के लिये प्रथम श्रेणी क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। इस तरह से वह भारत ए के खिलाफ 30 जनवरी से शुरू होने वाली दो मैचों की अनधिकृत टेस्ट श्रृंखला के लिये उपलब्ध नहीं रहेंगे। इस 33 वर्षीय खिलाड़ी ने 2012 में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था। उन्होंने केवल पांच टेस्ट मैच खेले जिनमें 52.57 की औसत से सात विकेट लिये जबकि 19.60 की औसत से 98 रन बनाये।

एस्टल हालांकि कैंटरबरी की तरफ से सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज के रूप में संन्यास ले रहे हैं। उन्होंने प्रथम श्रेणी मैचों में अपने 334 विकेटों में से 303 विकेट इस टीम की तरफ से लिये। आईसीसी के अनुसार उन्होंने कहा, ‘‘टेस्ट क्रिकेट खेलना शुरू से सपना रहा है और लंबे प्रारूप में अपने देश और प्रांत का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिये सम्मान है। ’’

टॅग्स :भारत vs न्यूजीलैंडभारतीय क्रिकेट टीमन्यूजीलैंड क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या