IND vs NZ: न्यूजीलैंड के ये दो 'टिम', जिन्होंने लिखी टीम इंडिया की सबसे बड़ी टी20 हार की पटकथा

Tim Seifert and Tim Southee: वेलिंगटन में खेले गए पहले टी20 में भारत की सबसे करारी हार में टिम सेफर्ट और टिम साउदी ने सबसे अहम रोल निभाया

By अभिषेक पाण्डेय | Published: February 6, 2019 07:05 PM2019-02-06T19:05:20+5:302019-02-06T19:07:58+5:30

Tim Seifert and Tim Southee script India's biggest t20 defeat in Wellington | IND vs NZ: न्यूजीलैंड के ये दो 'टिम', जिन्होंने लिखी टीम इंडिया की सबसे बड़ी टी20 हार की पटकथा

वेलिंगटन टी20 में टिम सेफर्ट ने खेली84 रन की पारी, टिम साउदी ने झटके 17 रन देकर 3 विकेट

googleNewsNext
Highlightsवेलिंगटन में खेले गए पहले टी20 में टीम इंडिया 80 रन से हारीटीम इंडिया की ये टी20 इंटरनेशनल में सबसे बड़ी हार हैन्यूजीलैंड के लिए टिम सेफर्ट ने खेली 84 रन की पारी, टिम साउदी ने 3 विकेट झटके

रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ बुधवार को वेलिंगटन में खेले गए पहले टी20 मैच में 80 रन से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी जो उसकी इस फॉर्मेट में सबसे बड़ी हार है। इससे पहले भारत को ऑस्ट्रेलिया के हाथों 2010 में 49 रन से शिकस्त मिली थी। 

न्यूजीलैंड के दो 'टिम' ने मिलकर दिलाई किवी टीम को जीत

न्यूजीलैंड के लिए इस मैच में जिन दो खिलाड़ियों ने टीम इंडिया की इस करारी हार की पटकथा लिखी। टॉस हारकर न्यूजीलैंड ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 219 रन बनाए जिसके जवाब में भारतीय टीम 19.2 ओवर में 139 रन पर सिमट गई। भारत के लिए एमएस धोनी ने सर्वाधिक 39 रन की पारी खेली।

न्यूजीलैंड के लिए टिम सेफर्ट ने महज 43 गेंदों में 84 रन की पारी खेली, जबकि गेंदबाजी में टिम साउदी ने 4 ओवर में 17 रन देकर 3 विकेट झटके, जिसमें रोहित शर्मा का कीमती विकेट भी शामिल था।

पहले सेफर्ट ने बोला हमला, 43 गेंदों में ठोके 84 रन

सबसे पहले सेफर्ट ने भारतीय टीम पर हमला बोला। टॉस हारकर पहले बैटिंग के लिए उतरी किवी टीम के लिए सेफर्ट ने महज 43 गेंदों में 7 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 84 रन की आतिशी पारी खेली। सेफर्ट ने पहले कॉलिन मुनरो (34) के साथ महज 50 गेंदों में 86 रन की तूफानी ओपनिंग साझेदारी की और फिर दूसरे विकेट के लिए केन विलियम्सन (34) 48 रन की शानदार साझेदारी की।

इस मैच से पहले तक सेफर्ट ने सात टी20 इंटरनेशनल पारियों में सिर्फ 42 रन ही बनाए थे लेकिन इस मैच में उन्होंने किसी स्टार बल्लेबाज की तरह खेलते हुए भारतीय गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाकर रख दीं और अगर न्यूजीलैंड की टीम 20 ओवर में 219 के स्कोर तक पहुंची तो इसका पूरा श्रेय सेफर्ट को जाता है। उनकी बैटिंग ने न्यूजीलैंड को वो स्कोर दिया, जिससे टीम इंडिया की जीत की राहें काफी मुश्किल हो गईं थीं। सेफर्ट को उनकी सबसे बड़ी टी20 इंटरनेशनल पारी के लिए मैन ऑफ मैच चुना गया। 

टिम साउदी ने गेंदबाजी से डुबोई टीम इंडिया की लुटिया

इसके बाद बारी थी टिम साउदी की, जिन्होंने न्यूजीलैंड के लिए 4 ओवर में सिर्फ 17 रन देकर 3 भारतीय विकेट झटके। साउदी ने खासकर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को महज एक रन के स्कोर पर आउट करके 200 से ज्यादा के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को करारा झटका दिया। 

रोहित के सस्ते में आउट होने के झटके से भारतीय टीम अंत तक उबर नहीं सकी। यही नहीं साउदी ने इसके बाद एमएस धोनी (39) और क्रुणाल पंड्या (20) के भी विकेट झटके और भारत को सबसे बड़ी टी20 हार झेलने पर मजबूर कर दिया। साउदी के अलावा लोकी फर्ग्युसन और ईश सोढ़ी ने 2-2 विकेट झटके।

Open in app