New Zealand vs Pakistan, 4th T20I 2024: पाकिस्तान की लगातार चौथी हार, न्यूजीलैंड ने तीन विकेट से धोया, 5 मैच की सीरीज में 4-0 से बढ़त

New Zealand vs Pakistan, 4th T20I 2024: न्यूजीलैंड ने 159 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए अपनी पारी के पहले ओवर में ही दो विकेट गंवा दिए थे। 

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 19, 2024 07:16 PM2024-01-19T19:16:06+5:302024-01-19T19:18:03+5:30

New Zealand vs Pakistan, 4th T20I 2024 New Zealand go 4-0 up Pakistan's fourth consecutive defeat New Zealand defeated 3 wickets lead 4-0 in the 5-match series | New Zealand vs Pakistan, 4th T20I 2024: पाकिस्तान की लगातार चौथी हार, न्यूजीलैंड ने तीन विकेट से धोया, 5 मैच की सीरीज में 4-0 से बढ़त

photo-ani

googleNewsNext
Highlightsपिछले मैच में रिकॉर्ड 137 रन की पारी खेली थी।न्यूजीलैंड का स्कोर तीन विकेट पर 20 रन हो गया।मिशेल (नाबाद 72) और फिलिप्स (नाबाद 70) ने यहीं से जिम्मेदारी संभाली।

New Zealand vs Pakistan, 4th T20I 2024: ग्लेन फिलिप्स और डेरिल मिशेल ने न्यूजीलैंड को खराब शुरुआत से उबारकर पाकिस्तान के खिलाफ चौथे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में शुक्रवार को यहां तीन विकेट से जीत दिलाई। न्यूजीलैंड ने 159 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए अपनी पारी के पहले ओवर में ही दो विकेट गंवा दिए थे।

इनमें फिन एलेन का विकेट भी था जिन्होंने पिछले मैच में रिकॉर्ड 137 रन की पारी खेली थी। पाकिस्तान के कप्तान शाहीन शाह अफरीदी (34 रन देकर तीन) ने पहले ओवर में दो विकेट लेने के बाद अपने अगले ओवर में एक और विकेट हासिल किया जिससे न्यूजीलैंड का स्कोर तीन विकेट पर 20 रन हो गया। मिशेल (नाबाद 72) और फिलिप्स (नाबाद 70) ने यहीं से जिम्मेदारी संभाली।

इन दोनों ने चौथे विकेट के लिए 139 रन की साझेदारी की जो न्यूजीलैंड की तरफ से नया रिकॉर्ड है। इस साझेदारी की मदद से न्यूजीलैंड ने 11 गेंद शेष रहते ही जीत हासिल कर ली। इस तरह से उसने 5 मैच की श्रृंखला में 4-0 से बढ़त बनाई। पाकिस्तान ने बल्लेबाजी का आमंत्रण मिलने के बाद मोहम्मद रिजवान के 90 रन की मदद से 8 विकेट पर 158 रन बनाए थे। सीरीज में अभी तक का न्यूनतम स्कोर है।

आर्थर, ब्राडबर्न और पुटिक ने पीसीबी में अपने पद से इस्तीफा दिया

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इसकी पुष्टि की है कि विदेशी कोच मिकी आर्थर, ग्रांट ब्राडबर्न और एंड्रयू पुटिक ने राष्ट्रीय टीम और बोर्ड के साथ अपने अपने पदों से इस्तीफा दे दिया है। भारत में 50 ओवरों के विश्व कप के बाद उनके पोर्टफोलियो में बदलाव करके उन्हें राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में जिम्मेदारी सौंपी गई थी।

इन तीनों के साथ गेंदबाजी कोच मोर्नी मोर्कल भारत मे विश्व कप में पाकिस्तानी टीम के साथ थे। पाकिस्तान टूर्नामेंट में नॉकआउट चरण में भी नहीं पहुंच सका जिसके बाद पीसीबी प्रबंध समिति के प्रमुख जका अशरफ ने उन्हें एनसीए भेज दिया। तीनों ने इससे इनकार किया और छुट्टी लेकर घर लौट गए।

मोर्कल ने विश्व कप के तुरंत बाद इस्तीफा दे दिया था। बोर्ड के एक विश्वस्त सूत्र ने बताया कि इन तीनों से बातचीत की गई और उन्हें खुद ही इस्तीफा देने के लिये कहा गया। अनुबंध के तहत अगर पीसीबी उन्हें बर्खास्त करता तो छह महीने का वेतन देना पड़ता। सूत्रों ने कहा कि तीनों से बातचीत सफल रही और उन्होंने जनवरी के आखिर में इस्तीफा देने पर रजामंदी जताई।

Open in app