दक्षिण अफ्रीका से हार के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन बोले- 'हमें अपना व्यवहार बदलने की जरूरत'

दक्षिण अफ्रीका ने इस मैच में जीत के साथ चार टेस्ट मैचों की सीरीज भी 3-1 से अपने नाम कर ली।

By विनीत कुमार | Published: April 03, 2018 8:07 PM

Open in App

जोहान्सबर्ग, 3 अप्रैल: वांडरर्स स्टेडियम में चौथे टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका से 492 रनों की करारी शिकस्त के बाद कहा कि ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिन पेन ने कहा कि खिलाड़ियों के व्यवहार में बदलाव की जरूरत है। साथ ही पेन ने माना कि बॉल टैम्परिंग के हंगामे का असर टीम के प्रदर्शन पर पड़ा और इसलिए भी हार का सामना करना पड़ा।

पेन ने मैच के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'हमें सुनना होगा। पिछले 12 महीनों से हमने सबकुछ अनसुना कर दिया था और हम ये भरोसा करने लगे थे कि अगर हम जीत रहे हैं तो जैसे भी चाहे व्यवहार कर सकते हैं और ऑस्ट्रेलियाई लोग हमसे सहमत होंगे।'

गौरतलब है कि तीसरे टेस्ट में बॉल टैम्परिंग की घटना के बाद चौथे टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई टीम बदली-बदली नजर आई। साथ ही ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी विपक्षी टीम के खिलाड़ियों के साथ भी सम्मान से पेश होते नजर आए। (और पढ़ें- SA VS AUS: दक्षिण अफ्रीका की ऑस्ट्रेलिया पर 'सबसे बड़ी' जीत, फिलेंडर ने झटके 6 विकेट)

पेन ने भी माना की बदलाव की कोशिश हो रही है। पेन ने कहा, 'इस मैच में हम कुछ बदले हैं और इसे हम जारी रखेंगे। हमें वह लाइन पता करनी होगी जहां आप विरोधी खिलाड़ियों के प्रति सम्मान भी रख सकें और प्रतिद्वंद्वीता भी चलती रहे।'

दक्षिण अफ्रीका ने इस जीत के साथ चार टेस्ट मैचों की सीरीज 3-1 से अपने नाम कर ली। इसी के साथ मेजबान टीम ने 1969/70 के बाद से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली बार कोई घरेलू सीरीज जीती। पेन ने कहा, 'मुझे लगा कि हम पहले से बेहतर हो जाएंगे। इसका साफतौर पर हम पर काफी असर पड़ा।' उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया पूरे घटनाक्रम पर चिंतन मनन करेगा और अब टीम के पास घर जाकर नये सिरे से शुरूआत करने का मौका है। (और पढ़ें- ईश सोढ़ी के संघर्ष से बचा न्यूजीलैंड, 34 साल बाद इंग्लैंड के खिलाफ घर में जीता टेस्ट सीरीज)

टॅग्स :दक्षिण अफ्रीका vs ऑस्ट्रेलिया

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या