ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन की कार से चोरी हुआ पर्स, कहा, 'भूखे थे चोर, सीधा मैक्डोनाल्ड गए'

Tim Paine: ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम के कप्तान टिम पेन इन दिनों कोरोना वायरस की वजह से सेल्फ आइसोलेशन में हैं और इस दौरान उनकी कार से उनका बटुआ चोरी हो गया

By अभिषेक पाण्डेय | Published: March 31, 2020 10:35 AM

Open in App
ठळक मुद्देटिम पेन इन दिनों ऑस्ट्रेलिया में कोरोना के कहर की वजह से सेल्फ आइसोलेशन में हैं टिम पेन ने गैराज के बाहर पार्क की थी कार, चोरों ने उड़ा दिया उनका पर्स

कोरोना वायरस की वजह से ऑस्ट्रेलिया में भी लॉकडाउन है और क्रिकेटर्स भी घर पर ही वक्त बिता रहे हैं। लेकिन इस दौरान ऑस्ट्रेलियाई टीम टिम पेन को चोरी की घटना का शिकार होना पड़ा है। पेन ने बताया कि मंगलवार सुबह उनकी कार से पर्स और क्रेडिट कार चोरी हो गया।

सेल्फ आइसोलेशन के दौरान घर पर ही प्रैक्टिस करने के लिए टिम पेन ने अपने गैराज में ही होम जिम बनाने के लिए कार को रोड के किनारे खड़ा किया था। लेकिन वे फोन में अपने क्रेडिट कार्ड के अनधिकृत इस्तेमाल का मैसेज देखकर हैरान रह गए।  

टिम पेन की कार से चोरी हुआ पर्स

दरअसल कोरोना वायरस महामारी की वजह से टिम पेन अपने गैराज का इस्तामाल फिटनेस और क्रिकेट प्रैक्टिस के लिए करना चाहते थे, लेकिन उनका गाड़ी को गैराज के बाहर गली में खड़ा करना भारी पड़ा।

पेन ने SEN Breakfast से कहा, 'मैंने गैराज को होम जिम में बदल दिया था, और वहां प्रैक्टिस करना चाहता था।'  उन्होंने कहा, 'मैं बाहर गया तो देखा कि कार का दरवाजा खुला है और वॉलेट गायब है।'

पेन ने cricket.com.au से कहा, 'जब मैं आज सुबह जगा तो मुझे मेरे खाते में कुछ ट्रांजैक्शन का एनबीए से मैसेज मिला। मैं बाहर गया तो देखा कि कार का गेट खुला है और मेरा पर्स और कुछ और चीजें गायब हैं। मैंने अपना खाता देखा, लड़के (पर्स चुराने वाले) सीधा मैक्डोनाल्ड गए-वे जरूर भूखे रहे होंगे।' 

इस घटना की जानकारी मिलने के बाद गेंद बनाने वाली कंपनी कूकाबूरा ने प्रैक्टिस के लिए टिम पेन को गेंदें भेजी और उन्होंने फिर से अपनी प्रैक्टिस शुरू कर दी है।

टॅग्स :टिम पेनकोरोना वायरसऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या