तीन श्रीलंकाई खिलाड़ी U-19 एशिया कप के दौरान पाए गए थे शराब के नशे में, होगी कड़ी कार्रवाई

Sri Lankan players: भारत के खिलाफ एशिया कप सेमीफाइनल रद्द होने के बाद तीन अंडर-19 श्रीलंकाई खिलाड़ी शराब के नशे में पाए गए थे

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: September 21, 2019 13:56 IST

Open in App
ठळक मुद्देभारत ने अंडर-19 एशिया कप का खिताब बांग्लादेश को 5 रन से हराकर जीतभारत और श्रीलंका का सेमीफाइनल मैच बारिश की वजह से हुआ था रद्द

श्रीलंका के तीन खिलाड़ी हाल ही में खेले गए अंडर-19 एशिया कप सेमीफाइनल में भारत के खिलाफ मैच के बाद होटल में शराब के नशे में पाए गए थे। 

डेक्कन क्रॉनिकल की रिपोर्ट के मुताबिक, ये घटना इस सेमीफाइनल मैच को अंपायरों द्वारा बारिश की वजह से रद्द घोषित किए जाने और इन खिलाड़ियों के होटल वापस लौटने के बाद हुई। 

तीन श्रीलंकाई खिलाड़ी सेमीफाइनल के बाद नशे में पाए गए

सूत्रों ने इस घटना में शामिल खिलाड़ियों के नाम का खुलासा किया है लेकिन इसे सार्वजनिक न करने की अपील की है, क्योंकि इससे उनका करियर खराब हो सकता है।

इन तीनों में से दो बल्लेबाज हैं जबकि एक स्पिनर है और वे कॉलेज और स्कूल के छात्र हैं।

सूत्र के मुताबिक, 'वे नशे में थे और उन्होंने होटल के कॉरिडोर में उल्टी की थी। तुरंत ही डॉक्टर को बुलाया गया था और उनके खून के नमूने एकत्र किए गए थे और उसका रिजल्ट पॉजिटिव पाया गया था।'

सूत्र ने कहा, 'स्कूल बॉयज असोसिएशन के एक प्रतिनिधि ने इस घटना के लिए इन तीनों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की सिफारिश की है, उन्हें बांग्लादेश के आगामी अंडर-19 दौरे के लिए नहीं चुना जाएगा।'

श्रीलंका में खेले गए अंडर-19 एशिया कप फाइनल में भारत ने अथर्व अंकोलेकर के 5 विकेट की मदद से 106 रन पर सिमटने के बावजूद बांग्लादेश को 5 रन से हराते हुए सातवीं बार एशिया कप का खिताब जीत लिया था। 

टॅग्स :श्रीलंका क्रिकेट टीमश्रीलंका क्रिकेटएशिया कप

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या