आरोन फिंच ने सुझाया रास्ता, बताया किस तरह हो सकती है एक बार फिर से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी

आरोन फिंच ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के संघ के बोर्ड सदस्य भी हैं। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ आईपीएल के बारे में नहीं है बल्कि सभी हिस्सेधारकों को फिर से क्रिकेट वापसी के लिये समझौता करना होगा...

By भाषा | Updated: May 23, 2020 17:03 IST2020-05-23T17:03:29+5:302020-05-23T17:03:29+5:30

There will be a lot of give and take: Aaron Finch on scheduling after cricket's return | आरोन फिंच ने सुझाया रास्ता, बताया किस तरह हो सकती है एक बार फिर से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी

आरोन फिंच ने सुझाया रास्ता, बताया किस तरह हो सकती है एक बार फिर से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी

ऑस्ट्रेलिया के सीमित ओवर के कप्तान आरोन फिंच का मानना है कि कोरोना वायरस महामारी के प्रभाव के कम होने के बाद खेल को फिर से पटरी पर लाने के लिये दुनिया भर के क्रिकेट बोर्डों को समझौते के अलावा बड़ा प्रयास करना होगा।

ऐसी अटकलें लगायी जा रही हैं कि ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप की जगह अक्टूबर-नवंबर में आईपीएल के 13वें चरण का आयोजन किया जा सकता है, जिसे कोविड-19 महामारी के चलते अनिश्चितकाल के लिये निलंबित कर दिया गया था।

फिंच ने ‘सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड’ से कहा, ‘‘सिर्फ आईपीएल ही नहीं बल्कि सभी क्रिकेट के लिये काफी विभिन्न शेयरधारकों - संस्थानों, देशों, खिलाड़ियों और आईसीसी - को क्रिकेट वापसी के लिये समझौता करना पड़ेगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) अगले हफ्ते एफटीपी (भविष्य दौरा कार्यक्रम) पर चर्चा शुरू करने के लिये फिर बैठक करेगी। अगले कुछ हफ्तों में हमें थोड़ा अंदाजा लग जायेगा कि विभिन्न टूर्नामेंट और देशों के लिये क्या समझौते किये जायेंगे।’’

Open in app