World Cup winning Team India: विजयी विश्व तिरंगा प्यारा..., टी-20 विश्वकप विजेता से मिले पीएम मोदी, पूछे कई सवाल, प्रधानमंत्री ने शेयर किया वीडियो और फोटो

Team India's T20 World Cup Victory Parade In Mumbai LIVE: दक्षिण अफ्रीका को हराकर टी20 विश्व कप जीतने वाली रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम तूफान बेरिल के चलते बारबाडोस में ‘शटडाउन’ के कारण खिताब जीतने के तुरंत बाद स्वदेश नहीं लौट पाई थी।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 4, 2024 17:31 IST

Open in App
ठळक मुद्देTeam India's T20 World Cup Victory Parade In Mumbai LIVE: आईसीसी प्रतियोगिता में सफर के बारे में चर्चा की। Team India's T20 World Cup Victory Parade In Mumbai LIVE: प्रधानमंत्री ने इस मुलाकात और संवाद को यादगार बताया।Team India's T20 World Cup Victory Parade In Mumbai LIVE: जय शाह ने वापसी के लिए विशेष उड़ान का इंतजाम किया।

Team India's T20 World Cup Victory Parade In Mumbai LIVE: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को टी20 विश्व कप विजेता भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्यों से मुलाकात की और अमेरिका तथा कैरेबियाई सरजमीं पर हाल ही में संपन्न आईसीसी प्रतियोगिता में उनके सफर के बारे में चर्चा की। प्रधानमंत्री ने इस मुलाकात और संवाद को यादगार बताया। पिछले हफ्ते दक्षिण अफ्रीका को हराकर टी20 विश्व कप जीतने वाली रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम तूफान बेरिल के चलते बारबाडोस में ‘शटडाउन’ के कारण खिताब जीतने के तुरंत बाद स्वदेश नहीं लौट पाई थी।

खिलाड़ी अपने होटल में ही रुके थे जिसके बाद भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह ने वापसी के लिए विशेष उड़ान का इंतजाम किया। मोदी ने खिलाड़ियों से मुलाकात के बाद ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘हमारे चैंपियंस के साथ एक शानदार मुलाकात। 7, लोक कल्याण मार्ग में विश्व कप विजेता टीम की मेजबानी की और प्रतियोगिता के दौरान उनके अनुभवों पर एक यादगार संवाद किया।’’

नाश्ते के लिए प्रधानमंत्री आवास पहुंचने से पहले टीम इंडिया का हवाई अड्डे पर जोरदार स्वागत किया गया। प्रधानमंत्री कार्यालय ने इससे पहले एक मिनट से अधिक समय का एक वीडियो साझा किया जिसमें खिलाड़ियों को मोदी के इर्द-गिर्द बैठे और बातचीत करते हुए देखा गया।

कप्तान रोहित शर्मा, प्रधानमंत्री मोदी के दाईं ओर थे जबकि मुख्य कोच राहुल द्रविड़ उनके बाईं ओर थे। खिलाड़ियों ने एक विशेष जर्सी पहन रखी थी, जिस पर आगे की तरफ मोटे अक्षरों में विश्व 'चैंपियंस' लिखा था और बाईं ओर ऊपर की तरफ कोने पर ऊपर दो सितारे थे जो दो टी20 विश्व कप खिताब भारत की झोली में आने का दर्शा रहे थे।

प्रधानमंत्री के साथ बातचीत के दौरान सभी खिलाड़ी मुस्कुराते हुए नजर आए। खिलाड़ियों ने प्रधानमंत्री के साथ फोटो भी खिंचवाई। इस मौके पर बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी और सचिव जय शाह ने प्रधानमंत्री को ‘नमो’ और ‘1’ लिखी टीम इंडिया की विशेष जर्सी भेंट की। 

टॅग्स :आईसीसी टी20 वर्ल्ड कपनरेंद्र मोदीरोहित शर्माविराट कोहलीआईसीसीबीसीसीआईजय शाह

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या