एशिया कप के लिए अगले साल पाकिस्तान नहीं जाएगी टीम इंडिया! जय शाह ने कहा- किसी और जगह हो सकता है टूर्नामेंट

एशिया कप का आयोजन अगले साल पाकिस्तान में होना है। हालांकि अब बीसीसीआई ने इस बात पर जोर दिया है कि एशिया कप का आयोजन किसी न्यूट्रल जगह पर कराया जा सकता है।

By विनीत कुमार | Updated: October 18, 2022 14:58 IST2022-10-18T14:44:44+5:302022-10-18T14:58:29+5:30

Team India will not go Pakistan for Asia Cup next year, says Jay Shah-tournament may held at neutral venue | एशिया कप के लिए अगले साल पाकिस्तान नहीं जाएगी टीम इंडिया! जय शाह ने कहा- किसी और जगह हो सकता है टूर्नामेंट

एशिया कप किसी न्यूट्रल जगह पर कराया जा सकता है आयोजित: जय शाह (फोटो- एएनआई)

Highlightsअगले साल पाकिस्तान में एशिया कप के आयोजन पर संशय के बादल।बीसीसीआई ने जताया इरादा, पाकिस्तान की जगह किसी न्यूट्रल स्थान पर आयोजित किया जाए टूर्नामेंट।जय शाह ने कहा- एशिया कप के लिए यह तय हुआ है कि टूर्नामेंट तटस्थ स्थान पर आयोजित हो।

नई दिल्ली: बीसीसीआई सेक्रेटरी जय शाह ने कहा है कि अगले साल एशिया कपपाकिस्तान के अलावा किसी अन्य स्थान पर आयोजित किया जा सकता है। साथ ही उन्होंने साफ किया एशिया कप के लिए भारतीय टीम के पाकिस्तान जाने पर कोई फैसला नहीं हुआ है। जय शाह ने कहा कि ये तय है कि टूर्नामेंट किसी न्यूट्रल स्थान पर आयोजित किया जाएगा।

जय शाह ने कहा, 'किसी तटस्थ स्थान पर एशिया कप 2023 होगा। भारतीय टीम पाकिस्तान जाएगी या नहीं, उस बारे में सरकार फैसला लेती है, इसलिए हम उस पर कोई टिप्पणी नहीं करेंगे लेकिन 2023 एशिया कप के लिए यह तय किया गया है कि टूर्नामेंट एक तटस्थ स्थान पर आयोजित किया जाएगा।'

दरअसल, फ्यूचर टूर प्रोग्राम के मुताबिक अगले साल एशिया कप की मेजबानी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को करनी है। ऐसे में बीसीसीआई की अनुअल जनरल मीटिंग (एजीएम) में मंगलवार को इस बारे में चर्चा हुई। माना जा रहा है कि बीसीसीआई अब इस बात पर जोर दे रही है कि एशिया कप अगले साल पाकिस्तान में नहीं बल्कि किसी न्यूट्रल जगह पर आयोजित कराया जाए।


बीसीसीआई की इस एजीएम में सौरव गांगुली की जगह रोजर बिन्नी को बीसीसीआई अध्यक्ष नियुक्त किया गया। टीम इंडिया 2008 के बाद से पाकिस्तान नहीं गई है। भारतीय टीम 2008 एशिया कप के लिए आखिरी बार पाकिस्तान गई थी। खराब राजनीतिक संबंधों और आतंकवाद के मुद्दों के चलते लंबे समय से दोनों देशों की टीमों के बीच द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज नहीं खेली गई है। भारत और पाकिस्तान के बीच मैच आईसीसी टूर्नामेंट्स या अन्य टूर्नामेंट्स दौरान ही खेले जाते हैं।

Open in app