Team India series: विश्व कप के बाद व्यस्त शेड्यूल, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, अफगानिस्तान के बाद इंग्लैंड से टक्कर, 11 टी20, 3 वनडे और 7 टेस्ट मैच, जानिए टाइम टेबल

Team India series: भारत और अफगानिस्तान ने कभी भी आईसीसी और एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) आयोजनों के बाहर कोई सीरीज नहीं खेली है।

By सतीश कुमार सिंह | Published: November 22, 2023 11:39 AM2023-11-22T11:39:55+5:302023-11-22T13:29:51+5:30

Team India series Busy schedule after World Cup Australia, South Africa, Afghanistan, clash with England, 11 T20, 3 ODI and 7 Test matches know time table India set to host Afghanistan for three-match T20I series Schedule and venues | Team India series: विश्व कप के बाद व्यस्त शेड्यूल, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, अफगानिस्तान के बाद इंग्लैंड से टक्कर, 11 टी20, 3 वनडे और 7 टेस्ट मैच, जानिए टाइम टेबल

file photo

googleNewsNext
Highlightsभारत को ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, अफगानिस्तान के बाद इंग्लैंड से टक्कर लेना है। विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से 5 टी20 मैच की सीरीज कल (23 नवंबर-3 दिसंबर) से हो रही है। भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका जाएगी। जहां पर तीन टी20, तीन वनडे और 2 टेस्ट मैच (10 दिसंबर- 7 जनवरी) की सीरीज खेलेगी।

Team India series: आईसीसी विश्व कप 2023 खत्म हो गया है। भारतीय टीम इस बार उपविजेता रही। विश्व कप के तुरंत बाद बीसीसीआई ने शेड्यूल जारी किया है। भारत को ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, अफगानिस्तान के बाद इंग्लैंड से टक्कर लेना है। विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से 5 टी20 मैच की सीरीज कल (23 नवंबर-3 दिसंबर) से हो रही है। 

इसके बाद भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका जाएगी। जहां पर तीन टी20, तीन वनडे और 2 टेस्ट मैच (10 दिसंबर- 7 जनवरी) की सीरीज खेलेगी। जनवरी 2024 की शुरुआत में अफगानिस्तान पहली बार सीमित ओवरों में तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारत का दौरा करेगा।

11 जनवरी से 17 जनवरी तक इसी क्रम में मोहाली, इंदौर और बेंगलुरु टी20 सीरीज की मेजबानी करेंगे। भारत और अफगानिस्तान ने कभी भी आईसीसी और एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) आयोजनों के बाहर कोई सीरीज नहीं खेली है।

दोनों टीमें इससे बाहर एकमात्र बार तब मिलीं, जब भारत ने 2018 में अफगानिस्तान के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच की मेजबानी की थी। टीमों ने सभी प्रारूपों में 10 बार एक-दूसरे का सामना किया है, जिसमें भारत ने आठ जीते हैं, एक टाई रहा है और एक मैच का कोई नतीजा नहीं निकला है।

IND बनाम AFG T20I सीरीज का शेड्यूलः

पहला टी20 मैच, मोहाली, 11 जनवरी

दूसरा टी-20, इंदौर, 14 जनवरी

तीसरा टी20 मैच, बेंगलुरु, 17 जनवरी।

अफगानिस्तान के बाद टीम इंडिया की टक्कर इंग्लैंड से है। इंग्लैंड की टीम भारत का दौरा करेगी। जहां 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। पहला टेस्ट 25 जनवरी से शुरू हो रहा है। अंतिम टेस्ट मैच 7 मार्च से 11 मार्च तक खेला जाएगा। 

सीरीज का शेड्यूलः

1ः 25 जनवरी- 29 जनवरी, पहला टेस्ट, राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम, हैदराबाद

2ः 02 फरवरी-06 फरवरी, दूसरा टेस्ट, डॉ. वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम, विशाखापत्तनम

3ः 15 फरवरी-19 फरवरी, तीसरा टेस्ट, सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, राजकोट

4ः 23 फरवरी-27 फरवरी, चौथा टेस्ट, जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्प्लेक्स, रांची

5ः 07 मार्च-11 मार्च, 5वां टेस्ट, हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, धर्मशाला।

Open in app