Team India Rohit Sharma wc 2024: ट्रॉफी को नवजात शिशु की तरह पकड़ रखा था, रोहित शर्मा ने कहा- मैं इस पल को जीना चाहता हूं, सोने के लिए खूब समय, देखें वीडियो

Team India Rohit Sharma wc 2024: भारतीय कप्तान के बारे में भी कही जा सकती है लेकिन उन्हें भावनाओं को नियंत्रित करने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है जो हर समय उन्हें समुद्र की विशाल लहर की तरह घेर लेती हैं।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 3, 2024 16:17 IST2024-07-03T16:16:23+5:302024-07-03T16:17:13+5:30

Team India Rohit Sharma wc 2024 Holding trophy like newborn baby Rohit Sharma said I want to live this moment plenty of time to sleep, watch video | Team India Rohit Sharma wc 2024: ट्रॉफी को नवजात शिशु की तरह पकड़ रखा था, रोहित शर्मा ने कहा- मैं इस पल को जीना चाहता हूं, सोने के लिए खूब समय, देखें वीडियो

file photo

googleNewsNext
Highlightsसपने जैसा लगता है। ऐसा लगता है कि यह हुआ ही नहीं है। यह हुआ है, लेकिन ऐसा लगता है कि यह हुआ ही नहीं है। तटीय शहर ब्रिजटाउन तूफान से जूझ रहा है।

Team India Rohit Sharma wc 2024: रोहित शर्मा टी20 विश्व कप के विजयी कप्तान के टूर्नामेंट के बाद के फोटो शूट के लिए जब यहां समुद्र तट की ओर बढ़े तो उन्होंने ट्रॉफी को एक नवजात शिशु की तरह पकड़ रखा था, एक शांत मुस्कान उनके चेहरे से हटने का नाम नहीं ले रही थी और वह विश्व चैंपियन होने के अहसास से सराबोर थे। आखिर भारतीय टीम ने एक दशक से अधिक समय तक विफल रहने के बाद अंतत: विश्व कप जीता। रोहित ने ‘बीसीसीआई.टीवी’ से बात करते हुए 24 घंटे बाद अपने विचारों को समझने की कोशिश करते हुए हंसते हुए कहा, ‘‘यह अवास्तविक लगता है।

यह एक सपने जैसा लगता है। ऐसा लगता है कि यह हुआ ही नहीं है। हालांकि यह हुआ है, लेकिन ऐसा लगता है कि यह हुआ ही नहीं है।’’ तटीय शहर ब्रिजटाउन तूफान से जूझ रहा है। यही बात भारतीय कप्तान के बारे में भी कही जा सकती है लेकिन उन्हें भावनाओं को नियंत्रित करने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है जो हर समय उन्हें समुद्र की विशाल लहर की तरह घेर लेती हैं।

रोहित ने कहा, ‘‘पिछली रात हमने अच्छा समय बिताया, हमने तड़के तक टीम के साथियों के साथ खूब मस्ती की।’’ वह मुस्कुराने से खुद को नहीं रोक पाए और फिर थोड़े भावुक हो गए। उन्होंने कहा, ‘‘मैं कहूंगा कि मैं ठीक से सो नहीं पाया लेकिन मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। मेरे पास वापस जाकर सोने के लिए बहुत समय है।

मैं इस पल को जीना चाहता हूं, हर मिनट, हर सेकेंड जो बीत रहा है और मैं इसका पूरा फायदा उठाने की कोशिश करूंगा।’’ उन्होंने बताया कि 11 साल में पहली बार आईसीसी खिताब जीतने वाली भारतीय टीम का नेतृत्व करके कैसा लगा। उन्होंने कहा, ‘‘मैच खत्म होने से लेकर अब तक यह एक शानदार पल रहा है। यही आपकी भावनाएं और अहसास है।’’

रोहित शीर्ष क्रम में शानदार प्रदर्शन की बदौलत टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठ टीम में जगह बनाने में सफल रहे। रोहित ने कहा, ‘‘हमने इतने लंबे समय तक इसके बारे में सपना देखा था, हमने इतने लंबे समय तक एक टीम के रूप में कड़ी मेहनत की और इसे (ट्रॉफी) अपने साथ देखकर काफी राहत महसूस हुई।’’

उन्होंने कहा, ‘‘जब आप किसी चीज के लिए कड़ी मेहनत करते हैं और अंत में आपको वह मिल जाती है तो वाकई बहुत अच्छा लगता है।’’ लोगों को यह देखकर आश्चर्य हुआ और वे खुश हुए कि रोहित ने केनसिंगटन ओवल की पिच पर जाकर अपने मुंह में मिट्टी का एक छोटा सा कण डाला, ठीक वैसे ही जैसे नोवाक जोकोविच विंबलडन जीतने के बाद करते हैं। इस 37 वर्षीय खिलाड़ी ने कहा कि यह उस पल की भावनाओं में हुआ। रोहित ने कहा, ‘‘कुछ भी पटकथा के अनुसार नहीं था। यह सब सहज रूप से हो रहा था। मैं उस पल को महसूस कर रहा था।’’

उन्होंने कहा, ‘‘जब मैं पिच पर गया, उस पिच पर जिसने हमें यह ट्रॉफी दी। मैं उस मैदान को अपने जीवन में हमेशा याद रखूंगा और उस पिच को भी। मैं उसका एक टुकड़ा अपने पास रखना चाहता था।’’ रोहित ने कहा, ‘‘वे पल बहुत खास हैं, वह जगह जहां हमारे सारे सपने पूरे हुए और मैं उसका कुछ हिस्सा चाहता था।’’ 

Open in app