Team India New Test Jersey: कोहली, पंत, रोहित समेत टीम इंडिया आई नई टेस्ट किट में नजर, देखें तस्वीरें

Team India New Test Jersey: भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ 22 अगस्त से शुरू हो रही दो टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले नई टेस्ट किट में नजर आई

By अभिषेक पाण्डेय | Published: August 21, 2019 1:27 PM

Open in App

वेस्टइंडीज के खिलाफ गुरुवार से एंटीगा में शुरू हो रही दो टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले टीम इंडिया ने फोटोशूट कराया। इसमें कप्तान विराट कोहली समेत टीम के अन्य खिलाड़ी टीम इंडिया की नई टेस्ट जर्सी में नजर आए, जिसमें उनके नाम और नंबर बैक पर लिखे नजर आ रहे हैं।

दूसरा टेस्ट मैच शुरू होने से पहले टीम इंडिया के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से कप्तान विराट कोहली, उपकप्तान अंजिंक्य रहाणे और युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और टीम के अन्य सदस्य नई टेस्ट जर्सी में नजर आए, जिसमें उनके नाम और नंबर लिखे हैं।

भारतीय टीम अपने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप अभियान का आगाज गुरुवार से एंटीगा के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच से करेगी। इसके बाद वह जमैका के सबीना पार्क में 29 अगस्त से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में हिस्सा लेगी।

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली का मानना है कि टेस्ट चैंपियनशिप बल्लेबाजों के लिए मुश्किल चुनौती पैदा करेगी। 

विराट कोहली नई टेस्ट किट में आए नजर

रवींद्र जडेजा आए 8 नंबर की जर्सी में नजर

अश्विन की जर्सी का नंबर 99

ऋषभ पंत नजर आए टीम इंडिया की नई टेस्ट जर्सी में" title="ऋषभ पंत नजर आए टीम इंडिया की नई टेस्ट जर्सी में"/>
ऋषभ पंत नजर आए टीम इंडिया की नई टेस्ट जर्सी में

मोहम्मद शमी 11 नंबर की जर्सी में आए नजर " title="मोहम्मद शमी 11 नंबर की जर्सी में आए नजर "/>
मोहम्मद शमी 11 नंबर की जर्सी में आए नजर

टीम इंडिया की नई टेस्ट किट में नजर आने वालों में चेतेश्वर पुजारा, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा, केएल राहुल शामिल, रवींद्र जडेजा, चेतेश्वर पुजारा, मयंक अग्रवाल समेत कई अन्य स्टार शामिल हैं। 

विराट कोहली की टेस्ट जर्सी का नंबर 18, अजिंक्य रहाणे 3,  रोहित शर्मा का 45, ऋषभ पंत का 17, रवींद्र जडेजा का 8, मोहम्मद शमी का 11, चेतेश्वर पुजारा का 25, इशांत शर्मा का 97, अश्विन का 99 और मयंक अग्रवाल का 14, कुलदीप यादव का 23 हनुमा विहारी का 44 है। 

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप खेलों के सबसे बड़े फॉर्मेट को लोकप्रिय बनाने का तरीका है, इसके तहत टॉप आठ टेस्ट टीमें- ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, भारत, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका और वेस्टइंडीज, अगले दो सालों में 27 सीरीज और 71 टेस्ट मैचों के दौरान टॉप बनने की जंग में शामिल होंगी।

टॅग्स :भारतीय क्रिकेट टीमविराट कोहलीरोहित शर्माअजिंक्य रहाणेऋषभ पंतमोहम्मद शमीचेतेश्वर पुजाराजसप्रीत बुमराहइशांत शर्मामयंक अग्रवाल

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या