वर्ल्ड कप 2019 से पहले टीम इंडिया की नई जर्सी लॉन्च, धोनी, कोहली समेत ये स्टार खिलाड़ी थे मौजूद

Team India new ODI jersey: वर्ल्ड कप 2019 से पहले टीम इंडिया की नई जर्सी का शुक्रवार को हैदराबाद में अनावरण किया गया, धोनी, कोहली थे मौजूद

By अभिषेक पाण्डेय | Published: March 1, 2019 11:08 PM2019-03-01T23:08:11+5:302019-03-01T23:08:11+5:30

Team India new ODI jersey unveiled in Hyderabad ahead of World Cup 2019 | वर्ल्ड कप 2019 से पहले टीम इंडिया की नई जर्सी लॉन्च, धोनी, कोहली समेत ये स्टार खिलाड़ी थे मौजूद

वर्ल्ड कप 2019 से पहले टीम इंडिया की नई जर्सी लॉन्च की गई

googleNewsNext

हैदराबाद, 01 मार्च: भारतीय क्रिकेट टीम की पुरुष और महिला टीमों की नई जर्सी को शुक्रवार को हैदराबाद स्थित राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में लॉन्च किया गया। 

नई जर्सी की लॉन्चिंग भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 02 मार्च से शुरू होने वाली पांच वनडे मैचों की सीरीज से पहले किया गया। भारतीय टीम इस जर्सी में आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 में खेलती नजर आएंगी।

नई जर्सी की लॉन्चिंग के समय भारतीय कप्तान विराट कोहली, एमएस धोनी, रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, पृथ्वी शॉ, महिला टी20 कप्तान हरनप्रीत कौर और जेमिमा रोड्रिग्ज मौजूद थीं। 

क्या खास है नई जर्सी में, जानिए इसमें हुए बदलाव

इस नई जर्सी में कुछ ही बदलाव किए गए हैं। कॉलर एरिया ऑरेंज से ब्लू हो गया है और इस पर 1983 वर्ल्ड कप जीत, 2007 टी20 वर्ल्ड कप जीत और 2011 वर्ल्ड कप जीत की तारीखें कॉलर के पीछे लिखी हैं। वहीं जर्सी का बीच वाला हिस्सा आसमानी नीले रंग से और गाढ़ा रंग का हो गया है, जबकि कंधा वाला हिस्सा आसामानी नीला हो गया है। 

वहीं कंधे वाले हिस्से से ऑरैंज रंग की पट्टी को हटा दिया गया है। इस जर्सी पर नाइकी, बीसीसीआई और भारत का लोगो अपनी जगह पर कायम है।

धोनी ने कहा, 'नई पीढ़ी को सौंपने पर गर्व है'

कपिल देव की टीम का 1983 में लॉर्ड्स में सफेद जर्सी पहनकर विश्व कप जीतना महेंद्र सिंह धोनी के लिये प्रेरणा बना और फिर उनकी अगुवाई में भारत ने 2007 और 2011 में अलग-अलग तरह की नीले रंग की जर्सी में खिताब जीते तथा उन्हें भारतीय जर्सी की इस विरासत को भावी पीढ़ी को सौंपने पर गर्व है। 

भारतीय टीम की विश्व कप 2019 की जर्सी शुक्रवार को यहां लॉन्च की गयी और इस अवसर पर पूर्व कप्तान धोनी, वर्तमान कप्तान विराट कोहली, टेस्ट उप कप्तान अजिंक्य रहाणे और युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ के साथ ही भारतीय महिला टी20 टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर और युवा बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्ज भी उपस्थित थे। 

धोनी से पूछा गया कि भारतीय जर्सी उन्हें क्या याद दिलाती है, दो बार के विश्व चैंपियन ने कहा, 'यह हमेशा मुझे उस विरासत की याद दिलाता है जो हमें मिली है। सिर्फ यही नहीं। प्रत्येक द्विपक्षीय सीरीज में खेलना, सभी प्रारूपों में नंबर एक पर पहुंचना ये सभी प्रेरणादायी तत्व इससे जुड़े हैं।'

धोनी ने पूरे सम्मान के साथ 1983 की कपिल की अगुवाई वाली टीम विश्व कप में जीत का जिक्र किया। उन्होंने कहा, 'पुरानी यादों को ताजा करना अच्छा लगता है। विश्व कप 1983 के दौरान हम काफी युवा थे। बाद में हमने वीडियो देखे कि किस तरह से हर कोई जश्न मना रहा था। हमने 2007 विश्व टी20 का खिताब जीता। यह अच्छा है कि हमने उस विरासत को आगे बढ़ाया और उसे भावी पीढ़ी को सौंपा।' 

धोनी ने कहा, 'उम्मीद है कि नयी जर्सी कई विश्व कप का हिस्सा बनेगी लेकिन हमें अपनी निरंतरता पर गर्व है।'

कोहली ने इस अवसर पर कहा, 'इस जर्सी के साथ एक महत्व और सम्मान जुड़ा हुआ है। सभी को इसका अहसास होना चाहिए। आपके अंदर जीत का जज्बा होना चाहिए। तभी आप इस जर्सी को हासिल करते हैं।'

(PTI इनपुट्स के साथ)

Open in app