IND vs NZ: टीम इंडिया न्यूजीलैंड दौरे के लिए रवाना, रोहित, बुमराह, चहल ने शेयर की तस्वीरें, हिटमैन ने लिखा, 'न्यूजीलैंड के लिए तैयार'

Team India New Zealand tour: भारतीय टीम 24 जनवरी से शुरू हो रहे करीब एक महीने लंबे दौरे पर न्यूजीलैंड रवाना हो गई

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: January 21, 2020 15:35 IST2020-01-21T15:33:34+5:302020-01-21T15:35:30+5:30

Team India leaves for New Zealand tour, Rohit, Bumrah, Chahal, Saini share pics | IND vs NZ: टीम इंडिया न्यूजीलैंड दौरे के लिए रवाना, रोहित, बुमराह, चहल ने शेयर की तस्वीरें, हिटमैन ने लिखा, 'न्यूजीलैंड के लिए तैयार'

रोहित शर्मा ने न्यूजीलैंड दौरे पर रवाना होते कहा, 'न्यूजीलैंड के लिए तैयार'

Highlightsभारत न्यूजीलैंड दौरे पर खेलेगा पांच टी20, तीन वनडे और दो टेस्ट मैचों की सीरीजरोहित, बुमराह, चहल और सैनी ने सोशल मीडिया में शेयर की तस्वीरें

टीम इंडिया 24 जनवरी से शुरू हो रहे एक महीने से ज्यादा लंबे दौरे पर सोमवार देर रात न्यूजीलैंड के लिए रवाना हो गई। टीम इंडिया के कई स्टार खिलाड़ियों ने न्यूजीलैंड दौरे पर रवाना होने से पहले सोशल मीडिया में अपनी तस्वीरें शेयर की हैं। 

भारतीय टीम अपने न्यूजीलैंड दौरे पर 24 जनवरी से 4 मार्च तक पांच टी20, तीन वनडे और दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। 

न्यूजीलैंड दौरे पर रवाना होने से पहले टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ियों रोहित शर्मा और लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल, पेसर नवदीप सैनी और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने तस्वीरें शेयर की हैं। 

रोहित ने लिखा, 'न्यूजीलैंड के लिए तैयार'

रोहित ने इंस्टाग्राम पर युजवेंद्र चहल, ऋषभ पंत, कुलदीप यादव और मोहम्मद शमी के साथ अपनी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'न्यूजीलैंड के लिए तैयार।' 

चहल ने भी इसी ग्रुप के साथ फोटो शेयर की, जिसमें शमी को छोड़कर ये सभी खिलाड़ी नजर आए।

जसप्रीत बुमराह ने ट्विटर पर शार्दुल ठाकुर, वॉशिंगटन सुंदर, नवदीप सैनी, मनीष पांडेय, श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे और केएल राहुल के साथ तस्वीर शेयर करते गुए लिखा, 'अगला स्टॉप, ऑकलैंड, न्यूजीलैंड।' 

एक फैन ने मंगलवार को एक तस्वीर शेयर की, जिसमें विराट कोहली सिंगापुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर नजर आए। 

विराट कोहली की कप्तानी भारतीय टीम ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया को तीन वनडे मैचों की सीरीज में 2-1 से मात दी है। इससे पहले भारत ने टी20 सीरीज में श्रीलंका, वेस्टइंडीज और बांग्लादेश को मात दी।

Open in app