T20 World Cup: आईसीसी विश्व कप 2021 कौन जीतेगा? पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में टक्कर, जानें सबकुछ

T20 World Cup: पहला सेमीफाइनल 10 नवंबर को और दूसरा सेमीफाइनल 11 नवंबर को होगा। यानी 10 को इंग्लैंड के सामने न्यूजीलैंड और 11 को पाकिस्तान के सामने ऑस्ट्रेलिया की टीम होगी।

By सतीश कुमार सिंह | Updated: November 8, 2021 19:21 IST2021-11-08T18:24:29+5:302021-11-08T19:21:04+5:30

T20 World Cup Who will win ICC Men’s T20 World Cup 2021 A SWOT analysis four semifinalists Pakistan, New Zealand, England and Australia | T20 World Cup: आईसीसी विश्व कप 2021 कौन जीतेगा? पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में टक्कर, जानें सबकुछ

सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली चार टीमें इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड हैं। (file photo)

Highlightsफाइनल मुकाबला 14 नवंबर को दुबई में खेला जाएगा।प्रतियोगिता ने कई प्रशंसकों को आश्चर्यचकित किया है।टीम इंडिया को इस साल ट्रॉफी उठाने के लिए पसंदीदा में से एक के रूप में चुना था।

T20 World Cup: भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है। विराट कोहली की टीम आईसीसी विश्व कप से बाहर हो गई। न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीम  सेमीफाइनल में जगह बनाई है। पाकिस्तान की टीम ने सभी मैच जीतकर सेमीफाइनल में पहुंची है। 

पहला सेमीफाइनल 10 नवंबर को और दूसरा सेमीफाइनल 11 नवंबर को होगा। यानी 10 को इंग्लैंड के सामने न्यूजीलैंड और 11 को पाकिस्तान के सामने ऑस्ट्रेलिया की टीम होगी। फाइनल मुकाबला 14 नवंबर को दुबई में खेला जाएगा। प्रतियोगिता ने कई प्रशंसकों को आश्चर्यचकित किया है।

अधिकांश टीमों ने टीम इंडिया को इस साल ट्रॉफी उठाने के लिए पसंदीदा में से एक के रूप में चुना था। मेन इन ब्लू सेमीफाइनल में नहीं पहुंच सकी। वेस्टइंडीज को टीम भी ढेर हो गई। सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली चार टीमें इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड हैं।

पाकिस्तान सुपर 12 चरण के पांचों मैच जीतकर 10 अंक लेकर शीर्ष पर रहा जिससे सेमीफाइनल में 11 नवंबर को उसका सामना दुबई में आस्ट्रेलिया से होगा। दूसरा सेमीफाइनल 10 नवंबर को अबुधाबी में न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच खेला जायेगा।

ग्रुप 2 में शीर्ष पर रहने वाला पाकिस्तान हर मामले में अन्य टीम से आगे है। भारत और न्यूजीलैंड दोनों को हराया। ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड दोनों ने पहले टूर्नामेंट नहीं जीता है। लेकिन यह उनके लिए अच्छा मौका हो सकता है।

सेमीफाइनल में चार टीमों में से प्रत्येक का विश्लेषणः

इंग्लैंडः इग्लैंड 50 ओवर को विश्व विजेता है। फाइनल में न्यूजीलैंड को हराया था। इस टीम के पास कई हरफनमौला है। टीम ने 5 में से 4 मैच जीती है। इंग्लैंड पर भरोसा किया जा सकता है। कई बेस्ट तेज गेंदबाज हैं। बल्लेबाज हैंस जो गेंदबाजी कर सकते हैं और गेंदबाज जो बल्लेबाजी कर सकते हैं। दोनों विभागों में गहराई मिलती है। इयोन मॉर्गन चतुर हैं और विश्व कप विजेता कप्तान के साथ मैदान पर बाजी मार सकते हैं।

ऑस्ट्रेलियाः ऑस्ट्रेलिया ने पहले कभी टी20 विश्व कप नहीं जीता है। हालांकि टीम 5 बार 50 ओवर में विश्व चैंपियन हैं। ऑस्ट्रेलिया भी चार मैच जीतकर यहां पहुंचा है। बॉलिंग दुनिया में बेस्ट है। बल्लेबाजी में गहराई है। आईपीएल खेलने का अनुभव है। कई बल्लेबाज ऑलराउंडर हैं। मिशेल स्टार्क के साथ गेंदबाजी विभाग में एडम ज़म्पा का फॉर्म ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए एक और बड़ा प्लस होगा।

पाकिस्तानः कप्तान बाबर आजम ने इतिहास रच दिया है। विश्व कप में पहली बार भारत को हराया है। पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ अपने दिमाग में बदला लिया था। विश्व कप में भारत के खिलाफ -12 से पीछे चल रहे थे और साथ ही न्यूजीलैंड से जो आखिरी मिनट में पाकिस्तान के दौरे से बाहर हो गए थे, खिलाड़ियों ने वही किया जो उन्होंने सबसे अच्छा किया और अपने प्रदर्शन को बोलने दिया। न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में फंस गए, लेकिन आसिफ अली के पास एक फिनिशर है जो उन्हें लगभग अकेले ही सेमीफाइनल के दरवाजे तक ले गया है। बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान शानदार फॉर्म में हैं। उनके पास कई गेंदबाजी विकल्प हैं।

न्यूजीलैंडः मुहावरा है जो अक्सर न्यूजीलैंड के साथ प्रयोग किया जाता है। अपने वजन के ऊपर मुक्का मारते हैं। सारी लाइमलाइट भारत जैसी टीमों पर होती है। यह मदद करता है कि केन विलियमसन मामलों के शीर्ष पर हैं, जिनके पास समान व्यक्तित्व है। कुल मिलाकर उनके पास अन्य की तुलना में अधिक आधार हैं क्योंकि खिलाड़ी एक-दूसरे के पूरक हैं।

क्या हैं चारों टीम की कमजोरियांः (Weaknesses)

इंग्लैंडः जेसन रॉय की चोट ने टीम को झटका दिया है। बल्लेबाजी इकाई में बदलाव देखने को मिल सकता है। कप्तान इगोन मार्गन फॉर्म में नही हैं। तेज गेंदबाज मार्क वुड का कहना है कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हार से इंग्लैंड की टीम जमीन पर आ गई है क्योंकि यह दर्शाता है कि टीम को अब भी काफी काम करना है। उन्होंने हालांकि उम्मीद जताई कि टीम मौजूदा टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में वापसी करेगी। इंग्लैंड की टीम ने टूर्नामेंट में लगातार चार मुकाबले जीते थे लेकिन शनिवार को यहां अंतिम ग्रुप मैच में उसे दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 10 रन से हार झेलनी पड़ी।

ऑस्ट्रेलियाः ऑस्ट्रेलिया के लिए इस प्रारूप में निरंतरता का मुद्दा रहा है। टीम ने आज तक कप पर कब्जा नहीं किया। डेविड वार्नर अभी फॉर्म में लौटे हैं। मैक्सवेल पर विश्वास करना कठिन है। टीम बांग्लादेश में सीरीज हार चुकी है। 

पाकिस्तानः इनकी एकमात्र चिंता यह रही है कि फखर जमान और मोहम्मद हफीज ने उतना योगदान नहीं दिया जितना वे चाहते थे। पाकिस्तान भले ही पांचों मैच जीता हो लेकिन कभी भी छोटी टीम से मात खा जाता है। 

न्यूजीलैंडः जेम्स नीशम ने ग्लेन फिलिप्स ने टीम को रफ्तार दी है लेकिन बड़े मैच में टीम फिसड्डी है। कभी भी आईसीसी ट्रॉफी पर कब्जा नहीं किया है।

क्या है टीम के पास अवसरः

इंग्लैंड- 2019 में 50 ओवर का खिताब जीतने के बाद इंग्लैंड के लिए T20 विश्व कप जीतने का बड़ा अवसर है।

ऑस्ट्रेलिया- ऑस्ट्रेलिया के लिए इस साल अपना पहला टी 20 विश्व कप खिताब जीतने का बड़ा मौका है। उनके पास पहले से ही पांच एकदिवसीय विश्व कप है।

पाकिस्तान- पाकिस्तान अपने घरेलू मैदान पर खेल रहा है। बाबर आजम ने टीम में जान डाल दी है। टीम ने पहली बार 5 मैच में जीत दर्ज की है। दूसरी बार ट्रॉफी जीतने का मौका है। 

न्यूजीलैंड- न्यूजीलैंड न हाल ही में टेस्ट चैंपियनशिप पर कब्जा किया है। केन ने टीम में रफ्तार ला दी है। एकदिवसीय विश्व कप के फाइनल में पहुंचा। अब टी 20 विश्व कप जीतने का मौका है।

इंग्लैंड- टूर्नामेंट में कप्तान इयोन मोर्गन बड़ी पारी खेलने में नाकाम है। इस प्रतियोगिता में अब तक इंग्लैंड के लिए बल्ले से बहुत कुछ नहीं किया।

ऑस्ट्रेलिया- डेविड वार्नर और आरोन फिंच के शीर्ष क्रम में आग लगाने पर कंगारू पूरी तरह से अलग दिखते हैं। नॉकआउट मुकाबलों में उनकी फॉर्म अहम होगी।

पाकिस्तान- पाकिस्तान के फंसने के केवल दो मौके थे, जब उनका मध्य क्रम ने टीम को पार लगाया। शोएब मलिक और आसिफ अली ने दो बार टीम को जिताया।

न्यूजीलैंड- न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मैच का रुख बदल देते हैं। विलियमसन और डेवोन कॉनवे ने कई बार सुझारू पारी खेली है। 

निष्कर्ष: सभी चार टीमें मजबूत दिखाई दे रही हैं। फाइनल इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच हो सकता है! दोनों देश के बीच 21 मैच हुए हैं, जिसमें इंग्लैंड ने बाजी मारी है। 14 जीत दर्ज की है। पाकिस्तान के खाते में मात्र 6 जीत हैं। एक मैच बिना किसी नतीजे के समाप्त हुआ है। हालांकि कहा जाता है कि क्रिकेट में कुछ संभव है।

Open in app