INDvsAFG T20 World Cup: अफगानिस्तान पर इंडिया की बड़ी जीत के बाद ट्विटर पर ट्रेंड हो रहा है #fixed

टीम इंडिया ने अफगानिस्तान को 66 रनों से मात दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय क्रिकेट टीम ने 211 रनों का विशाल लक्ष्य अफगानिस्तान को दिया था। लक्ष्य का पीछा करते हुए अफगान टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 144 रन ही बना सकी।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 4, 2021 08:49 IST

Open in App
ठळक मुद्देअफगानिस्तान के खिलाफ 66 रनों से जीता भारत47 गेंदों में 74 रन बनाने वाले रोहित शर्मा रहे 'प्लेयर ऑफ द मैच'

टी20 विश्वकप में इंडिया की पहली और बड़ी जीत अफगानिस्तान के खिलाफ बुधवार को हुई। इस मैच में टीम इंडिया ने अफगानिस्तान को 66 रनों से मात दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय क्रिकेट टीम ने 211 रनों का बड़ा लक्ष्य अफगानिस्तान को दिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए अफगान टीम 20 ओवर पर 7 विकेट खोकर 144 रन ही बना सकी। भारतीय टीम की ओर से सलामी जोड़ी केएल राहुल और रोहित शर्मा ने ताबड़तोड़ शुरूआत की। 

भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल ने जहां 48 गेंदें खेलकर 69 रन बनाए तो वहीं प्लेयर ऑफ द मैच रहे रोहित ने अपनी तूफानी पारी में 47 गेदों में 74 रन बनाए। इसके बाद पंत (27) और हार्दिक पांड्या (35) ने अफगानिस्तान के बॉलरों की बल्ले से अच्छी खबर ली। वहीं गेंदबाजी में मोहम्मद शमी ने अपने 4 ओवरों में विरोधी टीम के 3 विकेट चटकाए और अश्विन ने 2 विकेट हासिल किए। अफगानिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया की इस जीत के बाद ट्विटर पर #fixed ट्रेंड कर रहा है। यूजर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं...  

 

टॅग्स :आईसीसी टी20 वर्ल्ड कपअफगानिस्तान क्रिकेट टीमटीम इंडियाट्विटररोहित शर्माकेएल राहुल
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या