T20 World Cup: चार स्पिनर चुने जाने से खुश नहीं हैं विश्वकप विजेता टीम का हिस्सा रहे मदन लाल, उठाए सवाल

मदन लाल ने टीम में चार स्पिनर रखने पर अपनी आपत्ति व्यक्त करते हुए कहा है कि वेस्टइंडीज में परिस्थितियाँ स्पिन के लिए अधिक अनुकूल नहीं हो सकती हैं।

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: May 01, 2024 6:15 PM

Open in App
ठळक मुद्दे टी20 विश्वकप के लिए भारतीय टीम की घोषणा हो गई हैरवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल के रूप में टीम में 4 स्पिनर शामिलटीम में 4 फिरकी गेंदबाजों को देखकर पूर्व क्रिकेटर और विश्वचैंपियन टीम का हिस्सा रहे मदल लाल खुश नहीं

T20 World Cup: एक जून से शुरू होने वाले टी20 विश्वकप के लिए भारतीय टीम की घोषणा हो गई है। रोहित शर्मा को कप्तानी दी गई है जबकि हार्दिक पांड्या को उपकप्तान बनाया गया है। रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल के रूप में टीम में 4 स्पिनर शामिल किए गए हैं। लेकिन टीम में 4 फिरकी गेंदबाजों को देखकर पूर्व क्रिकेटर और विश्वचैंपियन टीम का हिस्सा रहे मदल लाल खुश नहीं हैं। टीम प्रबंधन द्वारा टी20 विश्व कप में चार स्पिनरों को ले जाने की रणनीति पर  1983 विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा रहे ऑलराउंडर मदन लाल ने सवाल उठाया है।

मदन लाल ने टीम में चार स्पिनर रखने पर अपनी आपत्ति व्यक्त करते हुए कहा है कि वेस्टइंडीज में परिस्थितियाँ स्पिन के लिए अधिक अनुकूल नहीं हो सकती हैं। यह सच है कि उन परिस्थितियों में गेंदें नीची हो जाती हैं और स्पिनर मदद कर सकते हैं। लेकिन यह एक टी20 खेल है, केवल दो स्पिनर ही खेल सकते हैं, इसलिए मुझे नहीं पता कि चार स्पिनरों को चुनने से इस भारतीय टीम को कैसे मदद मिलेगी। वे सभी खेलने नहीं जा रहे हैं। 

टी20 विश्वकप के लिए चुनी गई भारतीय टीम से नाखुश होने वाले लोगों में मदन लाल अकेले नहीं हैं। कई अन्य दिग्गज भी इस टीम पर सवाल उठा चुके हैं। विश्वकप की टीम में केएल राहुल को जगह न मिलने को पूर्व मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद सही नहीं मानते। प्रसाद ने कहा है कि लोकेश राहुल इसमें जगह पाने के हकदार थे। उन्होंने कहा कि बल्लेबाजी के नजरिए से यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि लोकेश राहुल जैसा खिलाड़ी चूक गया है 

मंगलवार को चुनी गई टीम में संदीप शर्मा, आवेश खान और टी नटराजन जैसे तेज गेंदबाजों को नजरअंदाज कर दिया गया जिन्होंने मौजूदा आईपीएल में डेथ ओवरों (अंतिम ओवरों) में अपने गेंदबाजी कौशल से प्रभावित किया है। चयनकर्ताओं ने केवल तीन फ्रंटलाइन तेज विकल्प चुने हैं। जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह पर तेज गेदबाजी की जिम्मेदारी है। टीम में यशस्वी जायसवाल को जगह मिली है। शुभमन गिल जगह बनाने में कामयाब नहीं रहे हैं। बीसीसीआई द्वारा घोषित टीम में संजू सैमसन और ऋषभ पंत दो विकेटकीपर हैं।

ऐसी है पूरी टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज

शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद और अवेश खान को रिजर्व में रखा गया है।

टॅग्स :आईसीसी वर्ल्ड कपभारतीय क्रिकेट टीमरोहित शर्माहार्दिक पंड्या

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या