T20 World Cup: फिर छिन जाएगी बाबर आजम की कप्तानी! अब पीसीबी करेगा फैसला, पाकिस्तान में हार से हाहाकार है

अप्रत्याशित रूप से यूएसए से हारने के बाद बाहर हुई टीम के कप्तान बाबर आजम और उनकी टीम को कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। बाबर आजम की कप्तानी को लेकर भी चिंताएं जताई जा रही हैं।

By शिवेन्द्र कुमार राय | Updated: June 17, 2024 11:03 IST2024-06-17T11:02:08+5:302024-06-17T11:03:58+5:30

T20 World Cup Babar Azam's captaincy will be snatched away again PCB will decide Pakistan | T20 World Cup: फिर छिन जाएगी बाबर आजम की कप्तानी! अब पीसीबी करेगा फैसला, पाकिस्तान में हार से हाहाकार है

बाबर आजम (फाइल फोटो)

Highlightsपाकिस्तान इस टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी हैकप्तान बाबर आजम और उनकी टीम को कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ रहा हैटूर्नामेंट से पहले उन्हें कप्तान के रूप में बहाल किया गया था

T20 World Cup: पाकिस्तान ने रविवार को फ्लोरिडा में अपने अंतिम ग्रुप ए मैच में आयरलैंड पर तीन विकेट से मामूली जीत के साथ 2024 आईसीसी टी20 विश्व कप अभियान समाप्त किया। पाकिस्तान इस टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है। अप्रत्याशित रूप से यूएसए से हारने के बाद बाहर हुई टीम के कप्तान बाबर आजम और उनकी टीम को कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। बाबर आजम की कप्तानी को लेकर भी चिंताएं जताई जा रही हैं।  टूर्नामेंट से पहले उन्हें कप्तान के रूप में बहाल किया गया था लेकिन अब लग रहा है कि बाबर की कप्तानी पर फिर गाज गिरेगी।

पिछले साल वनडे विश्व कप में खराब प्रदर्शन के बाद बाबर ने कप्तानी छोड़ दी थी। आयरलैंड के खिलाफ मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में बाबर ने कप्तानी के मुद्दे पर बात की। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) मीक्षा करेगा और टीम के भविष्य के नेतृत्व पर फैसला करेगा।  बाबर ने इस बात पर जोर दिया कि कप्तान के रूप में उनकी बहाली पूरी तरह से पीसीबी द्वारा किया गया निर्णय था।

बाबर ने कहा, "जहां तक कप्तानी की देखें तो पहले मैने छोड़ी तो मुझे लगा कि अब नहीं करनी चाहिए, तो मैने छोड़ दी। मैनें खुद घोषणा की थी। वापस जब दिया है वो पीसीबी का फैसला था। उन्होंने दी है। अब हम जाएंगे। जितनी भी यहां हुई है बैठके चर्चा करेंगे और ये फैसला बाद में। जब छोड़नी होगी तो मैं ऐसे ही खुलेआम बताउंगा। जो होगा सामने होगा। फिलहाल इसपे मैंने कुछ सोचा नहीं है। जो करेगी पीसीबी करेगी।"

बाबर ने टी20 वर्ल्ड कप से टीम के जल्दी बाहर होने को लेकर निराशा जताई। उन्होंने स्वीकार किया कि व्यक्तिगत खिलाड़ियों पर उंगली उठाने के बजाय पूरी टीम प्रदर्शन करने में विफल रही। उन्होंने कहा कि टीम को अपने प्रदर्शन में तालमेल बिठाने में संघर्ष करना पड़ा। बाबर ने कहा कि जब गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया तो बल्लेबाजी क्रम लड़खड़ा गया।

बता दें कि आईसीसी टी20 विश्व कप से पाकिस्तान का बोरिया बिस्तर बंध चुका है। इस हार के बाद पाकिस्तान में हाहाकार है। पूर्व क्रिकेटरों ने मौजूदा टी20 में टीम के खराब प्रदर्शन के बाद व्यक्तिगत उपलब्धियों को टीम के हित से ऊपर रखने के लिए बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को आड़े हाथों लिया है।  बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, फखर जमान, शाहीन शाह अफरीदी और हारिस रऊफ को बर्खास्त करने की मांग भी हो रही है।

Open in app