Highlightsअफगानिस्तान के खिलाफ पाकिस्तान के कप्तान बाबर ने उपलब्धि हासिल की।कप्तान बाबर आजम ने इसके लिये अपने गेंदबाजों की प्रशंसा की।बाबर आजम इसके बाद 45 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया।
T20 World Cup: पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने भारतीय कप्तान विराट कोहली को पछाड़ दिया। विराट कोहली का एक और रिकॉर्ड तोड़ दिया। बाबर कप्तान के रूप में सबसे तेज़ 1000 T20I रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। अफगानिस्तान के खिलाफ 51 रनों की पारी के साथ, बाबर ने कप्तान के रूप में टी 20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 1000 रन का आंकड़ा पार किया।
बाबर आजम ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान के रूप में 26 पारियों में 1000 T20I रन बनाए। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान के रूप में विराट कोहली ने 1000 T20I रन बनाने के लिए 30 पारियां ली थीं। हालांकि, यह एकमात्र रिकॉर्ड नहीं था, जो पाकिस्तान बनाम अफगानिस्तान टी20ई संघर्ष में टूटा था। दक्षिण अफ्रीका के फाफ डु प्लेसिस (31), ऑस्ट्रेलियाई आरोन फिंच (32) और न्यूजीलैंड के केन विलियमसन (36) हैं।
पाकिस्तानी विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान ने पूर्व भारतीय कप्तान और महान क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी के विकेटकीपर के रूप में एक साल में सबसे ज्यादा टी20 आउट करने के रिकॉर्ड की बराबरी की। रिजवान ने एक कैलेंडर वर्ष में 39 टी20 आउट किए हैं। एमएस धोनी ने 2016 में इसी तरह की उपलब्धि हासिल की थी, जब उन्होंने उसी वर्ष 39 टी20 आउट होने में भी भूमिका निभाई थी।
अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में पांच विकेट से जीत के बाद बाबर आजम ने कहा, ‘‘हमें परिस्थिति के हिसाब से गेंदबाजी करनी थी। गेंदबाजों ने शुरू में शानदार गेंदबाजी की, हालांकि 15-20 रन ज्यादा दे दिये। किस बल्लेबाज को कैसे गेंदबाजी करनी है, योजना बनायी थी। ’’ ‘मैन आफ द मैच’ आसिफ अली ने सात गेंद में चार छक्के जड़कर नाबाद 25 रन बनाकर टीम को एक ओवर रहते जीत दिलायी जिससे पहले बाबर आजम ने 51 रन की अर्धशतकीय पारी खेली थी।
बाबर आजम ने कहा, ‘‘पावरप्ले का हम अच्छा इस्तेमाल नहीं कर पाये लेकिन आसिफ और शोएब मलिक ने अंत में अच्छा किया। आसिफ ‘फिनिशर’ की भूमिका के लिये जाने जाते हैं और उन्होंने अपना काम शानदार ढंग से किया।
पीएसएल (पाकिस्तान सुपर लीग) में वह कई पारियां खेल चुके हैं तो मुझे भरोसा था कि जब हम मुश्किल में होंगे तो वह हमें इससे निकालेगा। ’’ अपनी पारी के बारे में उन्होंने कहा, ‘‘मैं अंत तक टिकना चाहता था लेकिन दुर्भाग्य से आउट हो गया। इसलिये श्रेय आसिफ अली को जाता है। ’’