T20 World Cup: विश्व विजेता ऑस्ट्रेलिया, जानिए प्लेयर ऑफ द मैच और सीरीज किस खिलाड़ी ने जीता

T20 World Cup: ऑस्ट्रेलिया ने 173 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड को सात गेंद शेष रहते आठ विकेट से हरा दिया।

By सतीश कुमार सिंह | Published: November 15, 2021 12:11 AM2021-11-15T00:11:22+5:302021-11-15T00:12:24+5:30

T20 World Cup Australia wins Mitchell Marsh Player of the Match wc final Player of the Tournament David Warner | T20 World Cup: विश्व विजेता ऑस्ट्रेलिया, जानिए प्लेयर ऑफ द मैच और सीरीज किस खिलाड़ी ने जीता

शानदार टीम है और पूरे टूर्नामेंट में उसने यादगार प्रदर्शन किया।

googleNewsNext
Highlightsन्यूजीलैंड को सात गेंद शेष रहते आठ विकेट से हरा दिया।आस्ट्रेलियाई टीम उनसे बेहतर थी जिसने उन्हें मैच में वापसी का कोई मौका नहीं दिया।हमें लगा कि यह स्कोर अच्छा है लेकिन आस्ट्रेलिया ने बखूबी उसका पीछा किया।

T20 World Cup: ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में अपना पहला टी20 विश्व कप खिताब अपने नाम किया। मिशेल मार्श और डेविड वार्नर ने क्रमश: 77 और 53 रन की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया ने 173 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड को सात गेंद शेष रहते आठ विकेट से हरा दिया।

173 रनों का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही, क्योंकि पारी के तीसरे ओवर में टीम ने अपने कप्तान आरोन फिंच (5) को खो दिया। मिशेल मार्श और डेविड वार्नर ने जमकर बल्लेबाजी की। दोनों ने अर्धशतकीय पारी खेली। वार्नर ने पारी के 11 वें ओवर में अपना अर्धशतक पूरा किया। मार्श और ग्लेन मैक्सवेल (28 *) ने ऑस्ट्रेलिया को आठ विकेट से जीत दिलाई।

ICC इवेंट्स में ऑस्ट्रेलिया की जीत:

एकदिवसीय विश्व कप: 1987, 1999, 2003, 2007, 2015

चैंपियंस ट्रॉफी: 2006, 2009

टी20 वर्ल्ड कप: 2021।

U19, 50-ओवर और 20-ओवर का विश्व कप जीतना:

युवराज सिंह (2000, 2011, 2007)

मिशेल मार्श और जोश हेजलवुड (2010, 2015, 2021)।

ODI विश्व कप, चैंपियंस ट्रॉफी और T20 विश्व कप फाइनल में एक प्रतिद्वंद्वी को हराने वाली टीमें:

वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को हराया (1979, 2004, 2016)

ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को हराया (2015, 2009, 2021) (मार्टिन गप्टिल तीनों फाइनल में से प्रत्येक का हिस्सा थे)।

T20 WC फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच:

इरफान पठान (3/16)

शाहिद अफरीदी (54* और 1/20)

क्रेग किसवेटर (63)

मार्लन सैमुअल्स (78 और 1/15)

कुमार संगकारा (52*)

मार्लन सैमुअल्स (85*)

मिशेल मार्श (77*)।

टी20 विश्व कप में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट:

शाहिद अफरीदी (2007)

तिलकरत्ने दिलशान (2009)

केविन पीटरसन (2010)

शेन वॉटसन (2012)

विराट कोहली (2014)

विराट कोहली (2016)

डेविड वार्नर (2021)

वार्नर 2010 में पीटरसन के बाद विजेता टीम से प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट जीतने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं।

आस्ट्रेलिया ने हमें वापसी का कोई मौका नहीं दिया : विलियमसन

आस्ट्रेलिया के हाथों टी20 विश्व कप फाइनल में आठ विकेट से हार के बाद न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने स्वीकार किया कि आस्ट्रेलियाई टीम उनसे बेहतर थी जिसने उन्हें मैच में वापसी का कोई मौका नहीं दिया ।

विलियमसन के 48 गेंद में 85 रन की मदद से न्यूजीलैंड ने चार विकेट पर 172 रन बनाये लेकिन आस्ट्रेलिया ने मिशेल मार्श और डेविड वॉर्नर के अर्धशतकों की मदद से लक्ष्य सात गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया। दो साल पहले वनडे विश्व कप फाइनल में इंग्लैंड से हारी कीवी टीम के कप्तान ने कहा ,‘‘ हमें लगा कि यह स्कोर अच्छा है लेकिन आस्ट्रेलिया ने बखूबी उसका पीछा किया ।

वह शानदार टीम है और पूरे टूर्नामेंट में उसने यादगार प्रदर्शन किया।’’ यह पूछने पर कि क्या यह स्कोर पर्याप्त था , उन्होंने कहा ,‘‘ कह नहीं सकते । हमें ऐसा ही लगा था। हम ज्यादा पीछे नहीं थे लेकिन आस्ट्रेलिया ने हमें कोई मौका नहीं दिया । इसके बावजूद मुझे टीम के प्रदर्शन पर गर्व है ।’’ आस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच ने कहा ,‘‘ पहली बार टी20 विश्व कप जीतने पर गर्व है । पूरे टूर्नामेंट में टीम ने शानदार प्रदर्शन किया । लोगों ने हमारा बोरिया बिस्तर बांध दिया था लेकिन हमने हार नहीं मानी और शानदार वापसी की ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ मेरी नजर में तो एडम जाम्पा टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रहे । उन्होंने शानदार गेंदबाजी करके बड़े विकेट लिये । मिशेल मार्श ने पहली गेंद से ही दबाव बना दिया । मैथ्यू वेड ने सेमीफाइनल में मार्कस स्टोइनिस के साथ मिलकर कमाल किया ।’’ ‘प्लेयर आफ द मैच’ चुने गए मिशेल मार्श ने कहा कि वह फाइनल में टीम की जीत में योगदान देना चाहते थे और उन्हें खुशी है कि वह ऐसा कर सके । उन्होंने कहा ,‘‘ मैं चाहता था कि इस मैच में अपनी मौजूदगी दर्ज कराऊं और ऐसा ही हुआ ।

मैने अपना स्वाभाविक खेल दिखाया और अब मेरे पास अपनी खुशी का इजहार करने के लिये शब्द नहीं है । ये छह सप्ताह यादगार रहे ।’’ उन्होंने कहा ,‘‘वेस्टइंडीज में कोचिंग स्टाफ ने मुझसे कहा कि मैं टी20 विश्व कप में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करूंगा और मैने सहर्ष इसे स्वीकार किया।

मैं कोचिंग स्टाफ का शुक्रगुजार हूं जिन्होंने मुझ पर भरोसा किया ।’’ चंद हफ्ते पहले आईपीएल टीम में अंतिम एकादश से बाहर किये जाने के बाद शानदार वापसी करके टी20 विश्व कप के ‘प्लेयर आफ द टूर्नामेंट’ रहे डेविड वॉर्नर ने कहा कि उन्होंने बस अपने ‘बेसिक्स’ मजबूत रखे ।

उन्होंने कहा ,‘‘ मुझे हमेशा से खुद पर भरोसा था और मैने बेसिक्स मजबूत रखने के साथ कड़ी विकेटों पर बल्लेबाजी का खूब अभ्यास किया । यह शानदार टीम है, बेहतरीन सहयोगी स्टाफ है और दुनिया भर में लाजवाब समर्थक भी हैं । हम हमेशा उनके लिये बेहतरीन खेलना चाहते हैं और हमें खुशी है कि आज ऐसा कर सके ।’’ 

Open in app