T20 World Cup: 53 मैच और 100 विकेट, अफगानिस्तान के राशिद खान सबसे आगे, ये दिग्गज गेंदबाज रह गए पीछे

T20 World Cup: अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान ने अपने तीसरे ओवर में मोहम्मद हफीज (10) का विकेट झटककर टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज 100 विकेट पूरे किये।

By सतीश कुमार सिंह | Updated: October 30, 2021 14:25 IST2021-10-30T14:24:36+5:302021-10-30T14:25:50+5:30

T20 World Cup Afghanistan Rashid Khan Fastest 100 Wickets 53rd match Shakib Al Hasan, Lasith Malinga and Tim Southee | T20 World Cup: 53 मैच और 100 विकेट, अफगानिस्तान के राशिद खान सबसे आगे, ये दिग्गज गेंदबाज रह गए पीछे

राशिद ने अपने 53वें मैच में अपना 100वां विकेट चटकाकर मलिंगा का रिकॉर्ड तोड़ा।

Highlightsबाबर आजम 45 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया जिसमें चार चौके शामिल थे।राशिद खान (26 रन देकर दो विकेट) ने बाबर आजम को बोल्ड कर दूसरा विकेट हासिल किया।शाकिब अल हसन, लसिथ मलिंगा और टिम साउथी ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने 100 T20I विकेट लिए हैं।

T20 World Cup: अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए। राशिद ने मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान यह उपलब्धि हासिल की।

अफगानिस्तान के स्पिनर ने पाकिस्तान के हरफनमौला खिलाड़ी मोहम्मद हफीज को आउट कर इस मुकाम तक पहुंचाया। शाकिब अल हसन, लसिथ मलिंगा और टिम साउथी ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने 100 T20I विकेट लिए हैं।

राशिद ने अपने 53वें मैच में अपना 100वां विकेट चटकाकर मलिंगा का रिकॉर्ड तोड़ा। श्रीलंका के इस गेंदबाज ने अपने 76वें मैच में अपना 100वां विकेट लिया था। आसिफ अली ने शुक्रवार को दुबई में अफगानिस्तान पर पांच विकेट से जीत हासिल करने में पाकिस्तान की मदद करने के लिए पहले ओवर में चार छक्के लगाए।

पाकिस्तान को अंतिम दो ओवरों में 24 रनों की जरूरत थी, आसिफ ने तेज गेंदबाज करीम जनत की पहली, तीसरी, पांचवीं और छठी गेंद को बाउंड्री के ऊपर से उठाकर पाकिस्तान को 148 रनों के मुश्किल लक्ष्य को हासिल करने में मदद की।

अफगानिस्तान के कप्तान मोहम्मद नबी ने पाकिस्तान के खिलाफ आईसीसी टी20 विश्व कप मैच में अपने शीर्ष गेंदबाज राशिद खान को 10वें ओवर के बाद आक्रमण पर लाने के फैसले का बचाव किया। अफगानिस्तान को शुक्रवार को खेले गये इस मैच में पांच विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी। जीत के लिए पाकिस्तान को 148 रन से कम स्कोर पर रोकने की चुनौती के साथ गेंदबाजी के लिए मैदान पर उतरी अफगानिस्तान की टीम ने राशिद को 11वें ओवर में गेंद थमाई।

इस समय पाकिस्तान को 60 गेंद में जीत के लिए 76 रन की जरूरत थी। नबी ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘ मुझे लगता है कि 10 ओवर के बाद बहुत देर नहीं हुई थी। उन्होंने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की और पाकिस्तान के रनों पर अंकुश लगाने में सफल रहे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ मैच के आखिर में पाकिस्तान के जीत के लिए 12 गेंद में 24 रन चाहिए थे। इसका मतलब है कि वह उनके बल्लेबाजों को रोकने में सफल रहे।’’ राशिद ने चार ओवर में 26 रन देकर दो विकेट चटकाये।

उन्होंने अनुभवी मोहम्मद हफीज (10) को पवेलियन भेजने के बाद  के मैच के अहम मोड़ पर पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (51) को बोल्ड किया। आसिफ अली ने हालांकि 19वें ओवर में चार छक्के लगा कर पाकिस्तान की जीत पक्की कर दी। नबी ने कहा, ‘‘ पाकिस्तान ने मैच को अच्छे से खत्म किया। लेकिन हमारे खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया। हमने अपनी पारी की शुरुआत में जल्दी विकेट गंवाने के बाद भी प्रतिस्पर्धी स्कोर खड़ा करने में सफल रहे। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम 19वें ओवर से पहले तक उन्हें रोकने में कामयाब रहे थे।

आखिर में पाकिस्तान की जीत हुई। यह क्रिकेट का हिस्सा है। यह मैच दर्शकों की भीड़ की परेशानी से प्रभावित हुआ। कई प्रशंसक स्टेडियम की दीवार पर चढ़ने की कोशिश कर रहे थे, उन्हें रोकने के लिए सुरक्षा कर्मचारियों को हस्तक्षेप करना पड़ा।

Open in app