Highlightsटीम इंडिया की जीत के लिए भारतीय फैंस पहुंचे मंदिरविराट कोहली और रोहित शर्मा की तस्वीर अपने साथ रखीआज टी-20 विश्व कप में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच मुकाबला
T20 World Cup 2024: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में टीम इंडिया ने साल 2007 में पाकिस्तान को हराकर पहली बार टी-20 विश्व कप अपने नाम किया था। इसके बाद से कई बार विश्व कप का आयोजन हुआ। बीते 17 साल में टीम इंडिया ने टी-20 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन किया। बावजूद, खिताब अपने नाम करने में कामयाब नहीं रही।
हालांकि, भारत वेस्टइंडीज में आयोजित विश्व कप में शानदार प्रदर्शन के दम पर फाइनल तक का रास्ता तय कर चुकी है। भारत 17 साल का सूखा खत्म करने से महज एक कदम दूर है। भारतीय फैंस को भरोसा है कि इस बार टीम इंडिया अपने साथ विश्व कप की ट्रॉफी अपने साथ लेकर भारत लौटेगी। फाइनल मुकाबले से पहले देशभर में क्रिकेट फैंस पूजा-हवन कर रहे हैं और महामुकाबला को लेकर सभी उत्साहित हैं। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में प्रशंसकों ने टीम इंडिया के लिए आरती की और इस दौरान साथ में रोहित शर्मा और विराट कोहली के पोस्टर रखे थे।
उत्साही प्रशंसकों ने तिरंगा झंडा थामा हुआ था, जबकि पुजारी पूजा कर रहे थे। एक अन्य प्रशंसक ने भारत की जीत के लिए प्रार्थना करने के लिए सिद्धिविनायक मंदिर का दौरा किया और आरती के लिए अपने हाथ में रोहित शर्मा का पोस्टर रखा। उत्तर प्रदेश के कानपुर में भी कई प्रशंसकों ने टीम इंडिया के पोस्टर हाथों में लेकर एक मंदिर का दौरा किया।
इस दौरान, प्रशंसकों के बीच जोश चरम पर देखने को मिला। क्योंकि वे टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल में टीम इंडिया का उत्साहवर्धन करने के लिए तैयार हैं। भारत 29 जून, शनिवार को बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगा। भारतीय टीम पिछले साल ICC इवेंट में अपने तीसरे लगातार फाइनल में पहुंचकर अपने खिताब के सूखे को खत्म करना चाहेगी। भारत और दक्षिण अफ्रीका दोनों ही टूर्नामेंट में अपराजित रहने के बाद खिताबी मुकाबले में उतरेंगे।