T20 World Cup 2021: जसप्रीत बुमराह के कोच शेन बांड न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम जुड़े, कुछ इस तरह करेंगे मदद, देखें वीडियो

T20 World Cup 2021: पूर्व तेज गेंदबाज शेन बांड विश्व कप के बाद भारत के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिये भी न्यूजीलैंड टीम के साथ रहेंगे।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 17, 2021 14:35 IST2021-08-17T14:34:14+5:302021-08-17T14:35:29+5:30

T20 World Cup 2021 Jasprit Bumrah's coach Shane Bond joins New Zealand cricket team help way watch video | T20 World Cup 2021: जसप्रीत बुमराह के कोच शेन बांड न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम जुड़े, कुछ इस तरह करेंगे मदद, देखें वीडियो

न्यूजीलैंड के मुख्य कोच गैरी स्टीड ने कहा कि बांड के अनुभव का टीम को फायदा मिलेगा।

Highlightsटी20 विश्व कप के लिये न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के चौथे कोच होंगे।आईपीएल के बाकी सत्र में मुंबई इंडियंस के साथ रहेंगे।यूएई में 19 सितंबर से 15 अक्टूबर तक होने वाले आईपीएल के बाकी मैचों में बांड मुंबई इंडियंस के गेंदबाजी कोच होंगे। 

T20 World Cup 2021: पूर्व तेज गेंदबाज शेन बांड यूएई में होने वाले टी20 विश्व कप के लिये न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के चौथे कोच होंगे। इससे ठीक पहले वह आईपीएल के बाकी सत्र में मुंबई इंडियंस के साथ रहेंगे। भारतीय तेज बॉलर जसप्रीत बुमराह को भी कोचिंग देते हैं। 

बांड विश्व कप के बाद भारत के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिये भी न्यूजीलैंड टीम के साथ रहेंगे। न्यूजीलैंड के मुख्य कोच गैरी स्टीड ने कहा कि बांड के अनुभव का टीम को फायदा मिलेगा। उन्होंने कहा ,‘‘शेन हमारे साथ पहले भी रहा है और हमें समझता है।

विश्व कप से ठीक पहले वह यूएई में होगा और उसकेअनुभव का टीम को फायदा मिलेगा।’’ यूएई में 19 सितंबर से 15 अक्टूबर तक होने वाले आईपीएल के बाकी मैचों में बांड मुंबई इंडियंस के गेंदबाजी कोच होंगे। 

न्यूजीलैंड ने अलग-अलग टीमों का चयन किया

न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों की इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में भागीदारी को क्रिकेट बोर्ड ने मंजूरी दे दी। न्यूजीलैंड ने इसके साथ ही कोविड काल में कार्यभार प्रबंधन को देखते हुए उप महाद्वीप के दौरे और टी20 विश्व कप के लिये अलग अलग टीमें चुनी हैं।

न्यूजीलैंड की पहली पसंद की टीम की अगुवाई केन विलियमसन करेंगे जो टी20 विश्व कप के बाद भारत का दौरा करेगी। टॉम लैथम के नेतृत्व में न्यूजीलैंड की एक अन्य टीम सितंबर-अक्टूबर में बांग्लादेश और पाकिस्तान का दौरा करेगी, क्योंकि इसी दौरान 19 सितंबर से आईपीएल के बाकी बचे हुए मैच खेले जाएंगे।

टी20 विश्व कप के लिये चुने गये न्यूजीलैंड के अधिकतर खिलाड़ी उससे पहले आईपीएल में हिस्सा लेंगे। यह टी20 टूर्नामेंट यूएई में ही होने वाले विश्व कप के लिये अच्छी तैयारियां मुहैया कराएगा। कोविड-19 महामारी के कारण आईपीएल और विश्व कप को भारत की बजाय यूएई में आयोजित करने का फैसला किया गया है लेकिन भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) अब भी टी20 विश्व कप का मेजबान रहेगा।

सीनियर बल्लेबाज रोस टेलर को पाकिस्तान के खिलाफ तीन वनडे के लिये चुना गया था लेकिन बाद में इस पर सहमति बनी कि भारत के टेस्ट दौरे को देखते हुए वह स्वदेश में रहकर ही तैयारियां करेंगे। न्यूजीलैंड 18 साल बाद पाकिस्तान का दौरा करेगा। न्यूजीलैंड क्रिकेट (एनजेडसी) ने बयान में कहा, ‘‘न्यूजीलैंड की टीम 23 अगस्त को बांग्लादेश के लिये रवाना होगी और भारत के टेस्ट दौरे में शामिल होने वाले खिलाड़ी वहां खेलने के बाद स्वदेश लौट जाएंगे। ’’

एनजेडसी के मुख्य कार्यकारी डेविड वाइट ने खिलाड़ियों को आईपीएल में खेलने की अनुमति देने के बारे में कहा, ‘‘यह व्यावहारिक रवैया है। हमने आईपीएल को लेकर हमेशा यथार्थवादी होने की कोशिश की है।’’ भारत में कोविड-19 के बढ़ते मामलों और जैव सुरक्षित वातावरण में कुछ मामलों के पाये जाने के कारण मई में आईपीएल को स्थगित कर दिया गया था।

न्यूजीलैंड की टीम इस प्रकार हैं :

केन विलियमसन (कप्तान), टॉड एस्टल, ट्रेंट बोल्ट, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, मार्टिन गुप्टिल, काइल जैमीसन, डेरिल मिशेल, जिमी नीशाम, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, टिम सीफर्ट (विकेटकीपर), ईश सोढ़ी, टिम साउथी, * एडम मिल्ने (किसी खिलाड़ी के चोटिल होने पर)।

Open in app