महिला क्रिकेट टी20: हरमनप्रीत और पूनम के दमदार प्रदर्शन से इंडिया-ए ने ऑस्ट्रेलिया-ए का किया सूपड़ा साफ

पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 18 रनों पर मिताली राज (7) और स्मृति मंधाना (5) पवेलियन लौट गईं।

By विनीत कुमार | Published: October 26, 2018 08:25 PM2018-10-26T20:25:08+5:302018-10-26T20:25:08+5:30

t20 harmanpreet kaur and poonam shines as india a womens team beat australia by 37 runs | महिला क्रिकेट टी20: हरमनप्रीत और पूनम के दमदार प्रदर्शन से इंडिया-ए ने ऑस्ट्रेलिया-ए का किया सूपड़ा साफ

हरमनप्रीत कौर (फाइल फोटो)

googleNewsNext

नई दिल्ली:हरमनप्रीत कौर (41) की शानदार बल्लेबाजी और फिर पूनम यादव (23/3) की गेंदबाजी की बदौलत इंडिया-ए महिला टीम शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया-ए को तीसरे टी20 में 37 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही महिला टीम ने तीन मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया-ए का 3-0 से सफाया कर दिया।

पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत हालांकि अच्छी नहीं रही और 18 रनों पर मिताली राज (7) और स्मृति मंधाना (5) पवेलियन लौट गईं। इसके बाद जेमिमा रोड्रिग्ज (38) और तान्या भट्ट (13) ने भारतीय पारी को संभाला। भारत-ए के लिए सबसे दमदार पारी हरमनप्रीत कौर (41) ने खेली। हरमनप्रीत ने 27 गेंदों की पारी में दो छक्के और 4 चौके लगाया। हरमनप्रीत की शानदार पारी के कारण भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 154 रन बनाए।

जवाब में ऑस्ट्रेलिया-ए की टीम 19.2 ओवर में 117 रन पर ऑलआउट हो गई। नाओमी स्टेलेनबर्ग ने सबसे अधिक 26 रन बनाए। भारत की ओर से पूनम यादव के अलावा पूजा वस्त्राकर और एए पाटिल ने 2-2 विकेट झटके। दीप्ति और राधा यादव को एक-एक सफलता मिली। 
इंडिया-ए टीम पहले मैच में तीन रनों से और दूसरे मैच में 28 रनों से विजयी रही थी।

Open in app