Highlightsस्मृति मंधाना की अगुआई वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने जीता फाइनलस्मृति मंधाना ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के 16 साल के सूखे को खत्म कियाआरसीबी की इस जीत के बाद सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई
Women’s Premier League final: स्मृति मंधाना की अगुआई वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) ने रविवार, 17 मार्च को महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स को तीन गेंद रहते आठ विकेट से हराया। स्मृति मंधाना ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के 16 साल के सूखे को खत्म किया। दरअसल इंडियन प्रीमियर लीग के 16 सालों के इतिहास में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की पुरुष टीम कभी खिताब नहीं जीत पाई। लेकिन महिला टीम ने महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के दूसरे सीजन में ही खिताब अपने नाम कर लिया।
आरसीबी की इस जीत के बाद सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई। सोशल मीडिया साइट एक्स पर आरसीबी ट्रेंड करने लगा। इस जीत के बाद लंबे समय तक आरसीबी के पुरुष टीम की कप्तानी करने वाले विराट कोहली ने महिला टीम से वीडियो कॉल पर बात भी की। सोशल मीडिया पर छाए कुछ मीम्स आप यहां देख सकते हैं।
आरसीबी महिला टीम का यह पहला फाइनल था और उसने धीमी शुरूआत के बाद दबाव से निपटते हुए आखिर में जीत हासिल की। आरसीबी की गेंदबाजी के सामने दिल्ली कैपिटल्स बल्लेबाजों के लचर प्रदर्शन से 18.3 ओवर में महज 113 रन पर सिमट गयी। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी ने धीमी शुरूआत की। टीम ने 19.3 ओवर में दो विकेट पर 115 रन बनाकर खिताब जीत लिया। उसकी बल्लेबाज टीम के पहले फाइनल में मैदान पर काफी दबाव में थीं लेकिन अंत में इससे निपटने में सफल रहीं।
ऋचा घोष (नाबाद 17 रन, 14 गेंद, दो चौके) ने टीम के लिए विजयी चौका जड़ा। मंधाना ने 39 गेंद में 31 रन की धीमी पारी खेली और सोफी डिवाइन ने 27 गेंद में पांच चौके और एक छक्के से 32 रन का योगदान दिया। एलिसे पैरी 35 रन बनाकर नाबाद रहीं। एक समय बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रही दिल्ली को 113 पर रोकने में श्रेयंका पाटिल का अहम योगदान रहा जिन्होंने 3.3 ओवर में 12 रन देकर चार विकेट झटके।