टी10 लीग में सहवाग हुए फ्लॉप, अफरीदी ने हैट-ट्रिक के साथ किया कमाल

शारजाह में खेली जा रही टी20 क्रिकेट लीग के दूसरे मैच में शाहिद अफरीदी की हैट-ट्रिक की बदौलत पख्तूंस ने सहवाग की टीम मराठा अरेबियंस को 25 रन से हरा दिया, सहवाग डक पर आउट हुए

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: December 15, 2017 12:21 IST2017-12-15T12:10:49+5:302017-12-15T12:21:59+5:30

T10 league shahid afridi takes hat trick as Pakhtoons beat maratha arabians | टी10 लीग में सहवाग हुए फ्लॉप, अफरीदी ने हैट-ट्रिक के साथ किया कमाल

शाहिद अफरीदी ने टी20 लीग में ली हैट-ट्रिक

शारजाह में खेली जा रही पहली टी10 क्रिकेट लीग के दूसरे मैच में गुरुवार को पाकिस्तान के स्टार ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी ने हैट-ट्रिक लेकर सनसनी मचा दी। यह अफरीदी की हैट-ट्रिक ही थी जिसके बदौलत पख्तूंस टीम ने मराठा अरेबियंस को 25 रनों से मात दी। टॉस मराठा अरेबियंस के कप्तान वीरेंद्र सहवाग ने जीता और पख्तूंस को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया। पख्तूंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 122 रनों का लक्ष्य सहवाग की टीम के सामने रखा।

अफरीदी के हैट-ट्रिक ने किया कमाल
सहवाग की टीम मराठा अरेबियंस 122 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 10 ओवरों में सात विकेट खोकर केवल 96 रन ही बना सकी। खास बात यह रही कि अफरीदी ने इस मैच में 19 रन देकर लगातार तीन गेंदों पर तीन विकेट चटकाए।

अफरीदी ने लगातार तीन गेंदों में रोसोऊ, ड्वेन ब्रावो और वीरेंद्र सहवाग को पविलियन की राह दिखाई। पख्तूंस की ओर से सोहेल खान और मोहम्मद इरफान ने भी दो-दो विकेट हासिल किए।

छह टीमें ले रही है टी-10 लीग में हिस्सा
इस लीग में छह टीमें हिस्सा ले रही हैं। इसमें शाहिद अफरीदी और वीरेंद्र सहवाग सहित ऑयन मॉर्गन, एलेक्स हेल्स, मोहम्मद आमिर, ड्वेन ब्रावो, कार्लोस ब्रेथवेट, शोएब मलिक जैसे खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं।

टी10 की 6 टीमें और इनके कप्तान

मराठा अरेबियंस- वीरेंद्र सहवाग (कप्तान) 
पंजाबी लीजेंड्स- शोएब मलिक(कप्तान)
बंगाल टाइगर्स- सरफराज अहमद (कप्तान) 
केरल किंग्स- ऑयन मॉर्गन(कप्तान)
पख्तूंस- शाहिद अफरीदी (कप्तान) 
कोलंबो लायंस-दिनेश चांदीमल (कप्तान)

Open in app