T10 लीग: जॉनी बेयरस्टो ने 24 गेंदों में 8 छक्के जड़ते हुए ठोक डाले 84 रन, रच दिया नया इतिहास

Jonny Bairstow: जॉनी बेयरस्टो ने केरल नाइट्स के लिए खेलते हुए बंगाल टाइगर्स के खिलाफ सिर्फ 24 गेंदों में 84 रन बनाते हुए नया इतिहास रच दिया है

By अभिषेक पाण्डेय | Published: December 01, 2018 3:12 PM

Open in App

टी10 लीग में बल्लेबाजों का कमाल जारी है। जॉनी बेयरस्टो ने शुक्रवार को शारजाह में खेले गए मैच में केरल नाइट्स के लिए बंगाल टाइगर्स के खिलाफ 24 गेंदों में 84 रन की नाबाद पारी खेलते हुए नया इतिहास रच दिया। ये टी10 लीग के इतिहास में किसी भी बल्लेबाज का सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पहले इसी साल राजपूत्स टीम के मोहम्मद शहजाद ने 74 रन की पारी के साथ रिकॉर्ड बनाया था। 

बेयरस्टो ने अपनी 24 गेंदों की 84 रन की तूफानी पारी में 8 छक्के और 6 चौके जड़े। बंगाल टाइगर्स से मिले 124 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी केरल नाइट्स के दोनों ओपनरों क्रिस गेल (19) और पॉल स्टर्लिंग (10) के जल्दी आउट हो गए। 

मोहम्मद नबी के गोल्डन डक पर लौटने के बाद चौथे नंबर पर बैटिंग के लिए उतरे बेयरस्टो ने तूफानी पारी खेली और मैन ऑफ द मैच रहे। उनकी पारी की बदौलत केरल नाइट्स ने जीत का लक्ष्य 8.4 ओवर में ही 3 विकेट खोकर 126 रन बनाते हुए हासिल कर लिया और मैच 7 विकेट से अपने नाम कर लिया।

हाल ही में इंग्लैंड की टेस्ट टीम में वापसी करते हुए श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टेस्ट में शतक जड़ने वाले बेयरस्टो ने एक छोटे समय के लिए टी10 में केरल नाइट्स से डील की है।    

इससे पहले टी10 में बंगाल टाइगर्स ने पहले बैटिंग करते हुए 10 ओवर में 5 विकेट पर 125 रन बनाए। सुनील नारायण ने सबसे अधिक 52 रन की पारी खेली जबकि शेरफेन रदरफोर्ड ने 39 रन बनाए। केरल नाइट्स के लिए वेन पर्नेल और बेनी हॉवेल ने 2-2 विकेट झटके। 

टॅग्स :जॉनी बेयरस्टोटी20 लीग

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या