ऑस्ट्रेलियाई पीएम ने भारतीयों को दिया विश्व कप के लिए न्यौता, प्रधानमंत्री मोदी बोले...

मॉरिसन ने ट्वीट किया, ‘‘कल रात के टी20 मैच को देखने के बाद वास्तव में ऑस्ट्रेलिया की अगले साल टी20 विश्व कप की मेजबानी को लेकर उत्साहित हूं।"

By भाषा | Published: October 26, 2019 09:37 AM2019-10-26T09:37:42+5:302019-10-26T09:37:42+5:30

T-20 World Cup: Aussie PM invites Indian fans, Modi says many will visit | ऑस्ट्रेलियाई पीएम ने भारतीयों को दिया विश्व कप के लिए न्यौता, प्रधानमंत्री मोदी बोले...

ऑस्ट्रेलियाई पीएम ने भारतीयों को दिया विश्व कप के लिए न्यौता, प्रधानमंत्री मोदी बोले...

googleNewsNext

ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री ने भारतीय क्रिकेट प्रेमियों से अगले साल टी20 विश्व कप के लिये उनके देश का दौरा करने का आग्रह किया जिस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि स्कॉट मॉरिसन व्यक्तिगत तौर पर न्यौता दे रहे हें और इसलिए कई लोग उस देश की यात्रा पर जाएंगे।

मॉरिसन ने ट्वीट किया, ‘‘कल रात के टी20 मैच को देखने के बाद वास्तव में ऑस्ट्रेलिया की अगले साल टी20 विश्व कप की मेजबानी को लेकर उत्साहित हूं। ऑस्ट्रेलियाई पर्यटन विभाग के पास एक शानदार नया विज्ञापन है जो भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों को यहां का दौरा करने के लिये प्रोत्साहित करेगा। आप क्या सोचते हैं नरेंद्र मोदी।’’

इसके जवाब में मोदी ने कहा कि जब उनके अच्छे मित्र ने व्यक्तिगत न्योता भेजा है तो उन्हें पूरा विश्वास है कि कई पर्यटक और क्रिकेट प्रेमी ऑस्ट्रेलिया का दौरा करने की योजना बनाएंगे। मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘और हमारे क्रिकेट प्रशंसक जीवंतता से भरपूर हैं। मैं ऑस्ट्रेलिया के लोगों को दीवाली की भी शुभकामनाएं देता हूं।’’

Open in app