पीयूष चावला ने 12 देकर लिए 3 विकेट, गुजरात ने रेलवे को खिताबी दौर से किया बाहर

अनुभवी लेग स्पिनर पीयूष चावला (12 रन पर तीन विकेट) की शानदार गेंदबाजी से गुजरात ने सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्राफी के ग्रुप ए के मैच में रेलवे को सात विकेट से शिकस्त दी।

By भाषा | Published: March 12, 2019 10:07 AM2019-03-12T10:07:48+5:302019-03-12T10:07:48+5:30

Syed Mushtaq Ali Trophy: Piyush Chawla registered figures of 3/12 for Gujarat to register a convincing seven-wicket win over Railways | पीयूष चावला ने 12 देकर लिए 3 विकेट, गुजरात ने रेलवे को खिताबी दौर से किया बाहर

पीयूष चावला ने 12 देकर लिए 3 विकेट, गुजरात ने रेलवे को खिताबी दौर से किया बाहर

googleNewsNext

इंदौर 12 मार्च। अनुभवी लेग स्पिनर पीयूष चावला (12 रन पर तीन विकेट) की शानदार गेंदबाजी के बाद पीयूष तंवर की नाबाद 55 रन की पारी से गुजरात ने सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्राफी के ग्रुप ए के मैच में रेलवे को सात विकेट से शिकस्त दी।

सुपरलीग में लगातार तीन मैचों में तीन हार से रेलवे की टीम खिताबी दौड़ से बाहर हो गयी तो वहीं गुजरात के लिए तीन मैचों में यह दूसरी जीत है। 

टास जीत कर बल्लेबाजी के लिए उतरी रेलवे की टीम निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट पर 110 रन ही बना सकी। गुजरात ने 35 गेंद शेष रहते तीन विकेट खोकर 112 रन बना लिये। 

गुजरात ने कसी हुई गेंदबाजी करते हुए रेलवे के बल्लेबाजों को बड़ी साझेदारी करने का मौका नहीं दिया। चावला ने चार ओवर में महज 12 रन खर्च किये और चार विकेट चटकाये। रेलवे के लिए आठवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे हर्ष त्यागी ने सबसे ज्यादा नाबाद 32 रन की पारी खेली।

लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात की शुरूआत अच्छी नहीं रही। पारी की दूसरी गेंद पर ही अनुरित सिंह (18 रन पर एक विकेट) ने कप्तान प्रियांक पंचाल को खाता खोले बिना आउट कर दिया। तंवर ने इसके बाद सलामी बल्लेबाज पार्थिव पटेल के साथ दूसरे विकेट के लिए 69 रन जोड़ कर जीत की नींव रखी। उन्होंने 43 गेंद की पारी में पांच चौके और दो छक्के लगाये। अक्षर पटेल ने भी नाबाद 20 रन बनाये।

Open in app