अभिमन्यु ईश्वरन ने जड़ा धमाकेदार शतक, बंगाल ने टी20 मैच में मिजोरम को 159 रन से हराते हुए रचा इतिहास

Bengal beat Mizoram: बंगाल ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मिजोरम को 159 रन से हराते हुए टी20 क्रिकेट इतिहास में एक नया इतिहास रच दिया

By अभिषेक पाण्डेय | Published: February 22, 2019 11:10 AM2019-02-22T11:10:33+5:302019-02-22T11:10:33+5:30

Syed Mushtaq Ali Trophy: Bengal beat Mizoram by 159 runs, Abhimanyu Easwaran and Prayas Barman shines | अभिमन्यु ईश्वरन ने जड़ा धमाकेदार शतक, बंगाल ने टी20 मैच में मिजोरम को 159 रन से हराते हुए रचा इतिहास

अभिमन्यु ईश्वरन ने बंगाल के लिए खेली 107 रन की जोरदार पारी (Facebook page)

googleNewsNext

युवा बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन के धमाकेदार शतक और युवा लेग स्पिनर प्रयास बर्मन की घातक गेंदबाजी की मदद से बंगाल ने गुरुवार को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मिजोरम को 159 रन से हराते हुए इतिहास रच दिया है। 

बंगाल ने 159 रन से जीत दर्ज करते हुए रचा इतिहास 

ये टी20 क्रिकेट में किसी भी भारतीय टीम की रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत है। दुनिया में टी20 क्रिकेट में ये किसी भी टीम की पांचवीं सबसे बड़ी जीत है। रिकॉर्ड श्रीलंका के नाम है जिसने 2007 में कीनिया को 172 रन से हराया था।

ये इस टूर्नामेंट के इतिहास में भी सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड है। इससे पहले ये रिकॉर्ड कर्नाटक के नाम था, जिसने 2018 में कोलकाता में खेले गए मैच में झारखंड के खिलाफ 123 रन से जीत दर्ज की थी। 

अभिमन्यु ईश्वरन ने धमाकेदार शतक से दिलाई जोरदार जीत

गुरुवार को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में ग्रुप-डी के मैच में बंगाल ने मिजोरम के खिलाफ पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट पर 221 रन बनाए, जिसके जवाब में मिजोरम की टीम 62 रन पर सिमट गई। 

बंगाल के लिए 6 प्रथम श्रेणी मैचों में 95.66 के औसत से 861 रन बनाने वाले अभिमन्यु ईश्वरन ने 56 गेंदों में 5 छक्के और 8 चौकों की मदद से 107 रन की धमाकेदार पारी खेली जबकि श्रीवत्स गोस्वामी ने 33 गेंदों में 6 चौकों और एक छक्के की मदद से 55 रन बनाए। इन दोनों की पारियों की मदद से बंगाल ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 221 रन बनाए। 

प्रयास बर्मन ने 14 रन देकर झटके 4 विकेट

इसके जवाब में अपना टी20 डेब्यू करते हुए युवा लेग स्पिनर प्रयास राय बर्मन (14/4) और प्रदीप्त प्रमाणिक (13/3) की बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत मिजोरम की टीम 13 ओवर में 62 रन पर सिमट गई और बंगाल ने 159 रन से जोरदार जीत दर्ज की।

बंगाल की इस शानदार जीत में बस टीम इंडिया के विकेटकीपर रिद्धिमान साहा की वापसी निराशाजनक रही। कंधे की चोट की वजह से नौ महीने बाद मैदान में वापसी करने वाले साहा ने इस मैच से वापसी की, लेकिन सिर्फ दो ही रन बना सके। 

टी20 इतिहास में सबसे बड़ी जीत (रनों के लिहाज से)

1.श्रीलंका-172 रन vs कीनिया (2007)
2.लेजेंड्स-171 रन vs किंग्सलेपर्ड (2018)
3.त्रिनिदाद ऐंड टोबौगे-167 रन vs लीवार्ड (2012)
4.प्राइम बैंग-159 रन vs मोहम्डन (2013)
5.बंगाल-159 रन vs मिजोरम (2019)*

Open in app