Syed Mushtaq Ali Trophy 2023: यूपी ने गुजरात को 6 विकेट से कूटा, भुवी और खान ने झटके 5 विकेट, राणा की शानदार बैटिंग

Syed Mushtaq Ali Trophy 2023: गुजरात को छह विकेट से हराकर सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 31, 2023 05:25 PM2023-10-31T17:25:18+5:302023-10-31T17:26:09+5:30

Syed Mushtaq Ali Trophy 2023 UP beats Gujarat by 6 wickets Bhuvneshwar Kumar and Mohsin Khan excellent batting Nitish Rana | Syed Mushtaq Ali Trophy 2023: यूपी ने गुजरात को 6 विकेट से कूटा, भुवी और खान ने झटके 5 विकेट, राणा की शानदार बैटिंग

file photo

googleNewsNext
Highlightsगुजरात की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में आठ विकेट पर 127 रन ही बना सकी। राणा की 49 गेंद में नाबाद 71 रन की पारी की बदौलत आठ गेंद शेष रहते जीत दर्ज की। चार ओवर में 21 रन देकर तीन विकेट चटकाए।

Syed Mushtaq Ali Trophy 2023: अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और फिट हो चुके मोहसिन खान की धारदार गेंदबाजी और नितीश राणा के आक्रामक अर्धशतक से उत्तर प्रदेश ने मंगलवार को यहां गुजरात को छह विकेट से हराकर सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।

गुजरात की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में आठ विकेट पर 127 रन ही बना सकी। उत्तर प्रदेश ने इसके जवाब में राणा की 49 गेंद में नाबाद 71 रन की पारी की बदौलत आठ गेंद शेष रहते जीत दर्ज की। एक साल से अधिक समय भारतीय राष्ट्रीय टीम से बाहर भुवनेश्वर ने सीम और स्विंग गेंदबाजी का अच्छा नजारा पेश करते हुए चार ओवर में 21 रन देकर तीन विकेट चटकाए।

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहसिन ने 13 रन देकर दो विकेट हासिल किए। गुजरात की ओर से सौरव चौहान (21 गेंद में 32 रन) ही टिककर बल्लेबाजी कर पाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए उत्तर प्रदेश की शुरुआत भी खराब रही और टीम ने चौथे ओवर में 22 रन तक ही दो विकेट गंवा दिए।

राणा ने इसके बाद समीर रिज्वी (39 गेंद में 30 रन) के साथ12.1 ओवर में 81 रन जोड़कर टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाया। राणा ने अपनी पारी में सात चौके और दो छक्के मारे। ध्रुव जुरेल (नाबाद 13) ने बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्जन नागवासवाला पर चौका और छक्का जड़कर उत्तर प्रदेश को जीत दिलाई।

Open in app