IPL से पहले रैना ने खेली धमाकेदार पारी, टी20 टूर्नामेंट में उत्तर प्रदेश ने हैदराबाद को 6 विकेट से हराया

सुरेश रैना ने धमाकेदार पारी खेलकर सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट के ग्रुप ई मैच में उत्तर प्रदेश को हैदराबाद के खिलाफ 6 विकेट से जीत दिलाई।

By सुमित राय | Published: February 23, 2019 12:19 PM2019-02-23T12:19:37+5:302019-02-23T12:19:37+5:30

Syed Mushtaq Ali T20 Tournament: Suresh Raina 54 not out guides UP past Hyderabad | IPL से पहले रैना ने खेली धमाकेदार पारी, टी20 टूर्नामेंट में उत्तर प्रदेश ने हैदराबाद को 6 विकेट से हराया

सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट में उत्तर प्रदेश ने हैदराबाद को 6 विकेट से हराया।

googleNewsNext
Highlightsरैना ने उत्तर प्रदेश को हैदराबाद के खिलाफ 6 विकेट से जीत दिलाई।सुरेश रैना ने 35 गेंदों पर नाबाद 54 रनों की पारी खेली।अंकित राजपूत ने 4 ओवर में 31 रन देकर तीन विकेट अपने नाम किए।

इंडियन प्रीमियर लीग शुरू होने से पहले सुरेश रैना ने धमाकेदार पारी खेलकर सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट के ग्रुप ई मैच में उत्तर प्रदेश को हैदराबाद के खिलाफ 6 विकेट से जीत दिलाई।

हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सात विकेट पर 139 रन बनाए। उत्तर प्रदेश के कप्तान रैना ने अपनी टीम को 18.3 ओवर में लक्ष्य तक पहुंचा दिया।

लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे सुरेश रैना ने 35 गेंदों पर नाबाद 54 रनों की पारी खेली। इसके अलावा सलामी बल्लेबाज उपेंद्र यादव ने 25 और समर्थ सिंह ने 36 रन का योगदान दिया।

हैदराबाद की ओर से अशीष रेड्डी 4 ओवर में 33 रन देकर तीन विकेट हासिल किए। वहीं पी सैराम ने 4 ओवर में 23 रन देकर एक विकेट अपने नाम किया। इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज विकेट नहीं ले पाया।

हैदराबाद की ओर से बीपी संदीप ने सर्वाधिक 33 रन बनाए। वहीं कप्तान अंबाती रायुडू ने 29 और तन्मय अग्रवाल ने 16 रनों की पारी खेली। अंत के ओवरों में कोल्ला सुमंत ने नाबाद 18 रन बनाए।

उत्तर प्रदेश की ओर से अंकित राजपूत ने 4 ओवर में 31 रन देकर तीन विकेट अपने नाम किए। वहीं अक्षदीप नाथ ने 4 ओवर में 18 रन देकर दो विकेट लिए। इसके अलावा यश दयाल और सौरभ कुमार को एक-एक सफलता मिली।

Open in app