भारत का ये महानतम विकेटकीपर हुआ ऋषभ पंत से खफा, दे दिया टीम से ड्रॉप करने का सुझाव

भारत के लिए 88 टेस्ट खेल चुके किरमानी का मानना है कि साहा चोटिल थे और उन्हें पंत के समान मौके मिलने चाहिए। 

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: August 27, 2019 17:32 IST2019-08-27T17:32:12+5:302019-08-27T17:32:12+5:30

Syed Kirmani wants Wriddhiman Saha to play instead of Rishabh Pant in second Windies Test | भारत का ये महानतम विकेटकीपर हुआ ऋषभ पंत से खफा, दे दिया टीम से ड्रॉप करने का सुझाव

भारत का ये महानतम विकेटकीपर हुआ ऋषभ पंत से खफा, दे दिया टीम से ड्रॉप करने का सुझाव

भारत के महानतम विकेटकीपरों में से एक सैयद किरमानी का मानना है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में ऋषभ पंत की जगह ऋद्धिमान साहा को मौका दिया जाना चाहिए। भारत के लिए 88 टेस्ट खेल चुके किरमानी का मानना है कि साहा चोटिल थे और उन्हें पंत के समान मौके मिलने चाहिये। 

उन्होंने कहा, ‘‘ये अभी झूले में हैं लेकिन काफी प्रतिभाशाली है। उन्हें हालांकि काफी कुछ सीखना है। फील्ड पर यह सबसे कठिन पोजिशन होती है। हर कोई दस्तानें पहनकर विकेटकीपर नहीं बन सकता।’’ उन्होंने कहा, ‘‘साहा चोटिल हो गए थे। उन्हें समान मौके मिलने चाहिए। उन्हें टीम में रखने का क्या फायदा जब उन्हें मौका ही नहीं देना है।’’ 

किरमानी ने कहा, ‘‘हमें प्रदर्शन के आधार पर आकलन करना होगा। साहा घरेलू स्तर पर लगातार अच्छे प्रदर्शन के कारण भारतीय टीम में आए, लेकिन जब आप बाहर हैं तो कोई और आपकी जगह ले लेता है। अब हमें देखना होगा कि कौन लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि धोनी को संन्यास लेने से पहले युवाओं को तराशना होगा।

Open in app