ऋषभ पंत बने ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट शतक लगाने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर, किया ये कमाल भी

पंत ने इससे पहले इसी साल इंग्लैंड में शतक लगाया था और इस तरह वे इंग्लैंड में भी शतक लगाने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर बने थे।

By विनीत कुमार | Published: January 04, 2019 10:36 AM

Open in App
ठळक मुद्देसिडनी टेस्ट के दूसरे दिन ऋषभ पंत ने लगाया करियर का दूसरा शतकऑस्ट्रेलिया में दूसरे सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाले भारतीय खिलाड़ी बने पंत

ऋषभ पंत ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट शतक लगाने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर बन गये हैं। पंत ने ये कमाल सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी सीरीज के चौथे टेस्ट के दूसरे दिन शुक्रवार को किया। पंत ने भारत की पहली पारी के 150वें ओवर की दूसरी गेंद पर चौका लगाकर अपना शतक पूरा किया। पंत के टेस्ट करियर का ये दूसरा शतक भी है।

पंत ने इससे पहले इसी साल इंग्लैंड में शतक लगाया था और इस तरह वे इंग्लैंड में भी शतक लगाने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर बने थे। पंत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट में 137 गेंदों पर अपना दूसरा शतक पूरा किया। इस दौरान पंत ने 8 चौके लगाये।

पंत ऑस्ट्रेलिया में सबसे कम उम्र में टेस्ट शतक जड़ने वाले सचिन तेंदुलकर के बाद दूसरे भारतीय खिलाड़ी भी बन गये हैं। पंत ने 21 साल और 92 दिन की उम्र में ये शतक जड़ा। इससे पहले सचिन ने 1992 में 18 साल और 256 दिन की उम्र में सिडनी में शतक जड़ा था। साथ ही सचिन ने इसी साल (1992) पर्थ में भी 18 साल और 285 दिन की उम्र में एक और शतक लगाया था।

यही नहीं, पंत एशिया से बाहर दो टेस्ट शतक जड़ने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर भी बन गये हैं। एशिया से बाहर पहली बार बतौर भारतीय विकेटकीपर शतक लगाने का कारनामा 1959 में विजय मांजरेकर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ किया था।

एशिया से बाहर शतक लगाने वाले भारतीय विकेटकीपर

विजय मांजरेकर (118 रन Vs वेस्टइंडीज, 1959)अजय रात्रा (115 नाबाद Vs वेस्टइंडीज, 2002)रिद्धिमान साहा (104 Vs वेस्टइंडीज, 2016)ऋषभ पंत (114 Vs इंग्लैंड, 2018)ऋषभ पंत (100* Vs ऑस्ट्रेलिया, 2019)

बता दें कि सिडनी टेस्ट में भारत बेहद मजबूत स्थिति में पहुंच गया है। भारत के स्कोरबोर्ड पर पहली पारी में 500 से ज्यादा रन हो चुके हैं। पंत से पहले चेतेश्वर पुजारा ने भी अपने करियर का 18वां शतक मैच के पहले दिन जड़ा और दूसरे दिन 193 रन बनाकर आउट हुए। मैच में हालांकि भारतीय पारी की शुरुआत जरूर खराब रही और केएल राहुल केवल 9 रन बनाकर आउट हो गये। इसके बाद मयंक अग्रवाल (77) और पुजारा ने भारतीय पारी को संभाला। विराट कोहली 23 रन जबकि अजिंक्य रहाणे 18 रन बनाकर आउट हुए।

भारतीय टीम फिलहाल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में 2-1 से आगे है। टीम इंडिया अगर सिडनी टेस्ट को ड्रॉ कराने में भी कामयाब रही तो ये इतिहास रचने जैसा होगा क्योंकि टीम ने ऑस्ट्रेलिया में कभी कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीती है।

भारत ने सीरीज का पहला मैच ऐडिलेड में 31 रनों से जीता था। वहीं, पर्थ में ऑस्ट्रेलिया ने 146 रनों से जीत हासिल कर सीरीज में वापसी कर ली थी। लेकिन सबसे बड़ा उलटफेटर मेलबर्न में दिखा जब भारत ने 37 साल बाद एमसीजी पर जीत हासिल कर सीरीज में 2-1 की ऐतिहासिक बढ़त बना ली।

टॅग्स :भारत Vs ऑस्ट्रेलियाऋषभ पंतचेतेश्वर पुजारामयंक अग्रवालविराट कोहली

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या