2021 से टी20 में भारत की कप्तानी संभालने वाले नौवें खिलाड़ी होंगे सूर्यकुमार यादव, यहां देखिए पूरी लिस्ट

सूर्यकुमार यादव को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विशाखापत्तनम में 23 नवंबर से होने वाली पांच मैच की टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के लिए सोमवार को भारतीय टीम का कप्तान चुना गया। सूर्यकुमार यादव 2021 की शुरुआत के बाद से टी20 प्रारूप में भारत का नेतृत्व करने वाले नौवें खिलाड़ी होंगे।

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: November 22, 2023 08:19 PM2023-11-22T20:19:09+5:302023-11-22T20:20:10+5:30

Suryakumar Yadav will be the ninth player to take over the captaincy of India in T20 from 2021 complete list here | 2021 से टी20 में भारत की कप्तानी संभालने वाले नौवें खिलाड़ी होंगे सूर्यकुमार यादव, यहां देखिए पूरी लिस्ट

(फाइल फोटो)

googleNewsNext
Highlightsसूर्यकुमार यादव 2021 की शुरुआत के बाद से टी20 प्रारूप में भारत का नेतृत्व करने वाले नौवें खिलाड़ी होंगेइस सिलसिले की शुरुआत साल 2021 मे विराट कोहली की कप्तानी से शुरू हुई थीसूर्यकुमार यादव इस कड़ी में 9वें खिलाड़ी होंगे

नई दिल्ली: सूर्यकुमार यादव को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विशाखापत्तनम में 23 नवंबर से होने वाली पांच मैच की टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के लिए सोमवार को भारतीय टीम का कप्तान चुना गया। सूर्यकुमार यादव 2021 की शुरुआत के बाद से टी20 प्रारूप में भारत का नेतृत्व करने वाले नौवें खिलाड़ी होंगे। 

इस सिलसिले की शुरुआत साल 2021 मे विराट कोहली की कप्तानी से शुरू हुई थी। कोहली ने इस साल 10 मैच में टीम की बागडोर संभाली। 2021 में ही शिखर धवन ने 3 मुकाबलों में भारत की कप्तानी की। 2021-22 में रोहित शर्मा ने 32 मुकाबलों में टीम का नेतृत्व किया। इसके बाद से ऋषभ पंत ने 5, हार्दिक पांड्या ने 16, केएल राहुल ने 1, जसप्रीत बुमराह ने 2 और रुतुराज गायकवाड़ ने मुकाबलों में  भारतीय टीम का नेतृत्व किया। सूर्यकुमार यादव इस कड़ी में 9वें खिलाड़ी होंगे।

बता दें कि एकदिवसीय विश्वकप के हालिया फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया से मिली हार के बाद भारत ने विश्व कप टीम में शामिल सिर्फ तीन खिलाड़ियों को टी20 श्रृंखला के लिए चुना गया है। इसमें प्रसिद्ध कृष्णा, इशान किशन और सूर्यकुमार शामिल हैं। 

बता दें कि  चयनकर्ता युवा खिलाड़ियों में निवेश करने के इच्छुक हैं। बीसीसीआई के सामने अब सबसे बड़ी चुनौती दीर्घकालिक कप्तान तैयार करना है।   हार्दिक पंड्या के लगातार चोटिल होने की घटनाओं को देखते हुए चयनकर्ता विकल्प तलाश सकते हैं। चयन समिति स्पष्ट है कि वह आगे बढ़ना चाहती है और खिलाड़ियों का एक पूल बनाना चाहती है। ऐसे में टी20 में भारत का नेतृत्व करने के लिए सुर्यकुमार उपयुक्त विकल्प हो सकते हैं।

श्रृंखला के शुरुआती तीन मैच में सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ उपकप्तान की भूमिका निभाएंगे। मध्य क्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर रायपुर और बेंगलुरु में होने वाले आखिरी दो मैचों के लिए टीम में शामिल होंगे और इन मैचों में उपकप्तानी की जिम्मेदारी उनके कंधों पर होगी। भारत के पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण श्रृंखला के लिए टीम के मुख्य कोच होंगे। 

टीम इस प्रकार है: सूर्यकुमार यादव (कप्तान) , रुतुराज गायकवाड़ (उपकप्तान), इशान किशन, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान और मुकेश कुमार। 

Open in app