Surya Kumar Yadav: 'मैंने सोचा था बॉल धकेल दूंगा, पता नहीं था भगवान ऐसे टाइम पर ऐसा मौक़ा देगा', पीएम से बोले सूर्या

Surya Kumar Yadav: टी-20 2024 विश्व कप विजेता टीम के खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव ने पीएम नरेंद्र मोदी के साथ बातचीत के दौरान कहा कि उस समय मुझे नहीं लगता था कि मैं गेंद पकड़ पाऊंगा या नहीं, मैंने सोचा था कि कैसे भी बॉल को अंदर धकेल दूंगा।

By धीरज मिश्रा | Updated: July 5, 2024 17:46 IST

Open in App

Surya Kumar Yadav: टी-20 2024 विश्व कप विजेता टीम के खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव ने पीएम नरेंद्र मोदी के साथ बातचीत के दौरान कहा कि उस समय मुझे नहीं लगता था कि मैं गेंद पकड़ पाऊंगा या नहीं, मैंने सोचा था कि कैसे भी बॉल को अंदर धकेल दूंगा। जिससे विपक्षी टीम को एक या दो रन ही मिले। लेकिन, एक बार जब गेंद मेरे हाथ में आई, दूसरी तरफ पास करते हुए कैच पूरा किया।

सूर्या ने कहा कि हमने इस चीज का बहुत अभ्यास किया है। दरअसल, सूर्या ने साउथ अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड मिलर का कैच 20वें ओवर की पहली गेंद पर बाउंड्री लाइन पर पकड़ा था। सूर्या उस दौरान अपना संतुलन बनाने में सफल रहे और कैच को पूरा किया। इस एक कैच ने पूरा मैच भारत की झोली में लाकर डाल दिया। सूर्या ने एक कैच को पकड़कर टीम के 6 रन भी बचाए और विपक्षी टीम का एक विकेट भी गिराया।

मौजूदा समय में सोशल मीडिया पर सूर्याकुमार यादव का यही कैच चर्चा का विषय बना हुआ है। हर कोई सूर्या के कैच के दीवाने हो गए हैं। यही वजह है कि जब सूर्या पीएम के सामने थे तो पीएम ने भी उस कैच का जिक्र कर दिया। पीएम मोदी ने कहा कि यह हमारे लिए खुशी की बात है कि आपने हमारे देश को उत्साह और उत्सव से भर दिया है और आपने हमारे देशवासियों की सभी आशाओं और अपेक्षाओं को पूरा किया है। मेरी ओर से आपको हार्दिक बधाई। 

मरीन ड्राइव पर जश्न मनाया गया

गुरुवार को टीम इंडिया वेस्टइंडीज से दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंची। यहां पर अपने सितारों को देखने के लिए फैंस की भारी भीड़ उमड़ गई। हालांकि, सुरक्षा के लिहाज से यहां दिल्ली पुलिस, सीआईएसएफ के जवान मौजूद थे। ढोल की ताल पर सूर्याकुमार यादव, रोहित शर्मा, विराट कोहली सहित अन्य खिलाड़ी थिरके। यहां से बस में बैठकर टीम इंडिया होटल के लिए रवाना हुई।

यहां पर होटल के शेफ के द्वारा सभी खिलाड़ियों के लिए स्पेशल स्नेक तैयार किया गया था। खिलाड़ियों ने यहां पर केक काटा और नाश्ता किया। इसके बाद टीम इंडिया के खिलाड़ी पीएम आवास पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले। पीएम ने इस दौरान खिलाड़ियों से बात की। पीएम ने खिलाड़ियों के अनुभव को जाना।

टॅग्स :Suryakumar Yadavनरेंद्र मोदीरोहित शर्माविराट कोहलीVirat Kohli

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या