'द्रविड़ ने कहा आगे झुको और कैच के लिए तैयार रहो': सुरेश रैना ने किया पाकिस्तान के कामरान अकमल को आउट करने के 'मास्टर प्लान' का खुलासा

Suresh Raina, Rahul Dravid: राहुल द्रविड़ की बेहतरीन कप्तानी को याद करते हुए 2006 में पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए एक वनडे मैच को याद करते हुए बताया कैसे बनाई थी कामरान अकमल को आउट करने की योजना

By अभिषेक पाण्डेय | Published: June 28, 2020 11:09 AM

Open in App
ठळक मुद्देसुरेश रैना ने राहुल द्रविड़ की कप्तानी की तारीफ करते हुए सुनाया पाकिस्तान के खिलाफ मैच से जुड़ा वाकयारैना ने पाकिस्तान के खिलाफ उस मैच में कामरान अकमल को आउट करने की द्रविड़ की योजना का खुलासा किया

महान भारतीय कप्तानों की चर्चा होने पर भले ही कपिल देव, सौरव गांगुली, एमएस धोनी का नाम सबसे पहले लिया जाता है। इस लिस्ट में भले ही द्रविड़ का नाम अक्सर नहीं आता हो लेकिन सचिन तेंदुलकर की तरह ही उन्हें भी एक बेहतरीन कप्तान से ज्यादा एक महान बल्लेबाज के तौर पर जाना जाता है।

लेकिन अगर आप यही सवाल 2005 से 2007 के बीच द्रविड़ की कप्तानी में खेलने वाले खिलाड़ियों से पूछें तो आपको अलग जवाब मिलेगा। सुरेश रैना ऐसे ही एक खिलाड़ी हैं, जो द्रविड़ की कप्तानी को काफी बेहतरीन करार देते हैं।

रैना ने याद किया राहुल द्रविड़ की शानदार कप्तानी का वाकया

द्रविड़ की कप्तानी में काफी क्रिकेट खेलने वाले रैना ने 'द वॉल' की बेहतरीन कप्तानी का उदाहरण देने के लिए भारत-पाकिस्तान के बीच 2006 में खेले गए एक वनडे मैच को याद किया।

पाकिस्तान के खिलाफ मुल्तान में चौथे वनडे में पाकिस्तान का स्कोर 14/0 था जब इरफान ने अपना चौथा और भारतीय पारी का सातवां ओवर शुरू किया। सलमान बट ने सिंगल लिया और स्ट्राइक मिल गई पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल को।

अकमल उस समय आक्रामक बल्लेबाज के तौर पर जाने जाते थे जो पाकिस्तान को तेज शुरुआत दिलाने को लेकर चर्चित थे। पहले छह ओवरों की शांति के बाद द्रविड़ ने महसूस किया कि कुछ हो रहा है। वह जानते थे कि ये कुछ ही देर की बात है जब अकमल हवाई शॉट खेलना शुरू कर देंगे। 

रैना ने कहा कि द्रविड़ ने अचानक ही उनसे शॉर्ट-पॉइंट पर खड़े होने और एक ऊपर की ओर खेले गए कट शॉट के लिए तैयार रहने को कहा।

रैना ने बताई,  द्रविड़ ने कैसे बनाई थी पाकिस्तानी बल्लेबाज को आउट करने की योजना

एचटी की रिपोर्ट के मुताबिक, रैना ने एबीपी न्यूज पर कपिल देव को दिए इंटरव्यू में कहा, 'मुझे पाकिस्तान के खिलाफ लिया गया वह कैच याद है जो मैंने पॉइंट पर लिया था। राहुल द्रविड़ हमारे कप्तान थे, इरफान पठान गेंदबाज थे और कामरान अकमल बैटिंग कर रहे थे। उस समय कैचिंग फील्डर को 15 यार्ड के अंदर रखने का नियम था। तो राहुल भाई ने मुझसे पूछा कि क्या तुम पॉइंट पर खड़े होगे? मैंने कहा, हां, बताइए मुझे कहां खड़ा होना है। उन्होंने कहा कि आगे की ओर झुक जाओ और कैच लेने के लिए तैयार रहो।'

जैसा कि हुआ, पठान की अगली गेंद ऑफ स्टंप के बाहर सकर गेंद थी और अकमल ने लालच दिखाया। उन्होंने अच्छा शॉट लगाया लेकिन सीधे रैना के हाथों, जिन्होंने शानदार कैच लपका।  

रैना ने कहा, जैसे ही इरफान ने अगली गेंद फेंकी, 'अकमल ने जोरदार शॉट लगाया, मैंने बस गेंद देखी और वह सीधे मेरे हाथों में आ गई। जिस बात ने मुझे सबसे ज्यादा प्रभावित किया वह थी कि राहुल भाई जानते थे कि वहां कैच आ सकता है और ये अगली ही गेंद पर आ गया।' 

रैना ने इस कैच को खास बताते हुए कहा कि इसमें कप्तान, गेंदबाज और फील्डर सभी शामिल थे। उन्होंने कहा, 'मैं इस कैच को इसलिए याद करता हूं क्योंकि इसमें कप्तान, गेंदबाज, फील्डर सभी शामिल थे। और एक फील्डर का काम हमेशा ही तैयार रहना होता है।'

पाकिस्तान की टीम 161 रन पर ऑल आउट हो गई थी क्योंकि आरपी सिंह (40/4) और इरफान पठान (26/3) ने पाक टीम को ढहा दिया था। इसके जवाब में द्रविड़ के 59 और रैना के नाबा 32 रन की मदद से भारत ने जीत का लक्ष्य 32.3 ओवरों में जीत का लक्ष्य 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

टॅग्स :सुरेश रैनाराहुल द्रविड़भारत vs पाकिस्तान

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या