भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना एक बार फिर पिता बने हैं। सोमवार (23 मार्च) की सुबह उनकी पत्नी प्रियंका ने बेटे को जन्म दिया है। इस कपल के घर साल 16 मई 2016 को बेटी ग्रेसिया का जन्म हुआ था।
सुरेश रैना ने खुद इसकी जानकारी ट्विटर के जरिए साझा की है। रैना ने वाइफ और बेबी के साथ तस्वीर के कैप्शन में लिखा- "सभी चीजों की नई शुरुआत - आश्चर्य, आशा, संभावनाएं और एक बेहतर दुनिया! हमें अपने बेटे और ग्रेसिया के छोटे भाई का स्वागत करते हुए गर्व है- रियो रैना।"
सुरेश रैना और प्रियंका को चेन्नई सुपर किंग्स समेत हरभजन सिंह ने एक बार फिर माता-पिता बनने पर बधाई दी है।
आईपीएल सीजन-13 में सुरेश रैना चेन्नई सुपर किंग्स के साथ जुड़े हुए हैं। फिलहाल कोरोना वायरस के चलते 15 अप्रैल तक आईपीएल को स्थगित किया गया है, जिसके चलते सुरेश रैना परिवार के साथ हैं।
सुरेश रैना ने 226 वनडे मैचों की 194 पारियों में 35 बार नाबाद रहते हुए 5615 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 5 शतक और 36 अर्धशतक जड़े। 18 टेस्ट मैचों की 31 पारियों में ये बल्लेबाज 1 सेंचुरी और 7 फिफ्टी की मदद से 768 रन बना चुका है। वहीं 78 अंतर्राष्ट्रीय टी20 मैचों की 66 पारियों में वह 1 शतक और 5 अर्धशतक की मदद से 1604 रन बना चुके हैं। रैना 193 आईपीएल मैचों की 189 पारियों में 28 बार नाबाद रहते हुए 5368 रन बना चुके हैं। इस दौरान रैना ने 1 शतक और 38 अर्धशतक लगाए हैं। रैना इस फॉर्मेट में 25 शिकार भी कर चुके हैं।