सुनील गावस्कर ने कही बड़ी बात- 'विराट कोहली को 2019 वर्ल्ड कप में पड़ेगी धोनी की जरूरत'

भारत ने साल 2006 में टी20 में डेब्यू के बाद से अब तक 104 मैच खेले हैं। धोनी इसमें से 93 मैचों में टीम इंडिया का हिस्सा रहे हैं।

By विनीत कुमार | Published: October 30, 2018 02:40 PM2018-10-30T14:40:59+5:302018-10-30T14:40:59+5:30

sunil gavaskar says virat kohli needs ms dhoni in 2019 world cup | सुनील गावस्कर ने कही बड़ी बात- 'विराट कोहली को 2019 वर्ल्ड कप में पड़ेगी धोनी की जरूरत'

एमएस धोनी और विराट कोहली (फाइल फोटो)

googleNewsNext

नई दिल्ली: दिग्गज बल्लेबाज रहे सुनील गावस्कर ने कहा है कि विराट कोहली को 2019 के वर्ल्ड कप में महेंद्र सिंह धोनी की जरूरत पड़ेगी। साथ ही गावस्कर ने कहा कि धोनी के होने से कोहली समेत पूरी टीम को बहुत फायदा हो सकता है। हाल में धोनी के फॉर्म को लेकर काफी बातें हो रही हैं ऐसे में गावस्कर का बयान बेहद महत्वपूर्ण है।

गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स के कार्यक्रम में कहा, '2019 वर्ल्ड कप के लिए धोनी का रहना जरूरी है। धोनी के पास अब भी भारतीय क्रिकेट को देने के लिए काफी कुछ है। 50 ओवरों के खेल में जब काफी समय होता है वैसे में धोनी अहम हो जाते हैं। आप जानते हैं कि वे कई मौकों पर जरूरी पर छोटे-छोटे फील्ड में बदलाव करते हैं, गेंदबाजों से हिंदी में बात करना, उन्हें ये बताना कि कैसे गेंद डालना है या फिर कहां डालना है, ये सब कुछ विराट को फायदा पहुंचाने वाला है।'

हाल में धोनी को वेस्टइंडीज के खिलाफ और फिर ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टी20 टीम में नहीं चुना गया है। इसे लेकर भी खूब चर्चा हुई थी। कई लोगों ने इसे चौंकाने वाला फैसला बताया था जबकि कई फैंस ने सोशल मीडिया पर इसे लेकर नाराजगी भी जाहिर की।

हालांकि, मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने साफ किया कि धोनी के टी20 करियर का यह अंत नहीं है और भविष्य को देखते हुए मौजूदा फैसला लिया गया है।

गावस्कर ने टी20 टीम में धोनी को नहीं चुने जाने पर कहा, 'मुझे लगता है कि जिस तरह रोहित शर्मा कप्तान के तौर पर और नई सोच सहित योजनाओं के साथ आगे आए हैं, वह शानदार है। रोहित शर्मा के साथ अजिंक्य रहाणे भी हैं और ऐसे में विराट कोहली को कुछ और मदद मिल जाती है। इसलिए मैं सोचता हूं कि यह धोनी के लिए भी टी20 से ब्रेक लेने का सही समय है।'

भारत ने साल 2006 में टी20 में डेब्यू के बाद से अब तक 104 मैच खेले हैं। धोनी इसमें से 93 मैचों में टीम इंडिया का हिस्सा रहे हैं। धोनी के नाम इंटरनेशनल टी20 में 80 पारियों में 37.17 की औसत से 1487 रन हैं। गौरतलब है कि साल 2007 में भारतीय टीम ने धोनी के ही नेतृत्व में टी20 वर्ल्ड कप जीता था।

Open in app