दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया के चयन पर भड़के गावस्कर, धवन को बताया 'बलि का बकरा'

सुनील गावस्कर ने दूसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया के चयन पर सवाल उठाते हुए की आलोचना

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: January 13, 2018 17:26 IST

Open in App

पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया के चयन पर सवाल उठाए हैं। दूसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया में तीन बदलाव किए गए हैं। शिखर धवन की जगह केएल राहुल को रिद्धिमान साहा की जगह पार्थिव पटेल को और भुवनेश्वर कुमार की जगह इशांत शर्मा को शामिल किया गया है। 

गावस्कर ने कोहली की टीम इंडिया के चयन पर सवाल उठाते हुए कहा धवन को 'बलि का बकरा' करार दिया जिन्हें एक भी मैच में फ्लॉप होने की कीमत टीम से अपनी जगह खोकर अदा करनी पड़ती है। गावस्कर ने दूसरे टेस्ट से धवन को बाहर किए जाने पर कहा, 'मेरे हिसाब से धवन 'बलि का बकरा' हैं। उनका सिर हमेशा बलि की वेदी पर रहता है। एक खराब पारी के बाद उन्हें टीम से बाहर कर दिया जाता है।'

गावस्कर ने दूसरे टेस्ट की टीम से भुवनेश्वर कुमार को बाहर किए जाने पर भी सवाल उठाया। गावस्कर ने कहा, 'मुझे समझ नहीं आता कि भुवनेश्वर की जगह इशांत को क्यों लाया गया जबकि उन्होंने (भुवी) केपटाउन टेस्ट के पहले दिन 3 विकेट झटके थे। इशांत को शमी या बुमराह की जगह लिया जा सकता था। लेकिन भुवी को बाहर रखना मेरी समझ से परे है।'

कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया को केपटाउन में खेले गए पहले टेस्ट में 72 रन से शिकस्त मिली थी। जीत के लिए मिले 208 रन के जवाब में भारतीय टीम 135 रन पर सिमट गई थी।  

टॅग्स :सुनील गावस्करभारत Vs दक्षिण अफ्रीकाशिखर धवनइशांत शर्मा

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या