गावस्कर ने 34 साल पहले आज ही के दिन तोड़ा था डॉन ब्रैडमैन का यह रिकॉर्ड

भारतीय क्रिकेट के फैंस के लिए 28 दिसंबर का दिन बेहद खास है। यही वो दिन था जब गावस्कर ने डॉन ब्रैडमैन का उस रिकॉर्ड तोड़ा जिसे 35 साल तक कोई नहीं तोड़ सका था।

By विनीत कुमार | Updated: December 28, 2017 15:19 IST2017-12-28T15:01:08+5:302017-12-28T15:19:51+5:30

sunil gavaskar broke records of don bradman 28th december 1983 against west indies | गावस्कर ने 34 साल पहले आज ही के दिन तोड़ा था डॉन ब्रैडमैन का यह रिकॉर्ड

जब गावस्कर ने तोड़ा ब्रैडमैन का रिकॉर्ड

सचिन तेंदुलकर से पहले भारतीय बल्लेबाजों की क्षमता से पूरी दुनिया की पहचान कराने वाले सुनील गावस्कर ने अपने करियर में कई ऐसे रिकॉर्ड्स बनाए जिनकी चर्चा आज भी होती है। इन्हीं में से एक था डॉन ब्रैडमैन का रिकॉर्ड टूटना। शायद, इसलिए भारतीय क्रिकेट के फैंस के लिए 28 दिसंबर का दिन बेहद खास है। यही वो दिन था जब गावस्कर ने 236 रनों की नाबाद पारी खेलकर ब्रैडमैन के तब के सबसे ज्यादा 29 शतकों का रिकॉर्ड तोड़ा था।

गावस्कर ने यह कारनामा वेस्टइंडीज के खिलाफ 1983 में चेन्नई में हुए छठे टेस्ट के दौरान किया था। इसके साथ ही गावस्कर दुनिया के पहले ऐसे खिलाड़ी बने जिन्होंने ब्रैडमैन का रिकॉर्ड तोड़ा। गावस्कर ने दो साल बाद यह 30वां शतक लगाया था और यही नहीं उस समय यह किसी भारतीय बल्लेबाज की ओर से किसी टेस्ट पारी में बनाया जाने वाला सबसे बड़ा स्कोर भी था।

क्रिकेट के सर्वकालिक महान खिलाड़ियों में शुमार डॉन ब्रैडमैन ने अपने करियर का आखिरी और 29वां शतक 1948 में जमाया था। टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक लगाने का ब्रैडमैन का यह रिकॉर्ड करीब 35 सालों तक कायम रहा। 

ऐसे तोड़ा गावस्कर ने ब्रैडमैन का रिकॉर्ड

इस मैच में वेस्टइंडीज टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 313 पर आउट हो गया। इसके बाद भारत ने पहली पारी में गावस्कर की मदद से 451 रन बनाए और मैच ड्रा हुआ। जब गावस्कर इस पारी में बल्लेबाजी करने आए तो भारतीय टीम बिना खाता खोले दो विकेट गंवा चुकी थी लेकिन यह गावस्कर की 425 गेंदों की ही पारी थी जिसकी वजह से भारत मैच ड्रॉ करा सका। 

गावस्कर ने यह पारी किसी दबाव में खेली थी, इसका अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि उनके बाद पारी में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रवि शास्त्री थे जिन्होंने 72 रन बनाए। आखिरी बल्लेबाज के तौर पर इस मैच में सैयद किरमानी ने  भी नाबाद 63 रनों की पारी खेली। इस मैच में आधे भारतीय बल्लेबाज 10 रनों का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके थे। 
  
अब कहा हैं डॉन ब्रैडमैन

ब्रैडमैन फिलहाल टेस्ट में शतकों के मामले में 15वें नंबर पर हैं। उनसे पहले सचिन तेंदुलकर (51 शतक), जैक्स कैलिस (45 शतक), रिकी पोटिंग (41), कुमार संगकारा (38), राहुल द्रविड (36), यूनिस खान (34), सुनिल गावस्कर (34), ब्रायन लारा (34), महेला जयवर्धने (34), स्टीव वॉ (32), एलेस्टेयर कुक (32), मैथ्यू हेडन (30), चंद्रपॉल (30) जैसे बल्लेबाज हैं।

Open in app