Sunil Gavaskar: '37 साल बाद गावस्कर ने काटा स्पेशल केक', आज के दिन बनाया था यह रिकॉर्ड

Sunil Gavaskar 10000 Runs Record: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने आज के दिन 37 साल पहले टेस्ट क्रिकेट में 10 हजार रन पूरे करने वाले पहल भारतीय बल्लेबाज बने थे। गावस्कर टेस्ट इतिहास में पहले अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी बने थे, जिन्होंने 10 हजार रन बनाए।

By धीरज मिश्रा | Published: March 7, 2024 12:45 PM2024-03-07T12:45:25+5:302024-03-07T14:44:46+5:30

Sunil Gavaskar became the first cricketer to complete 10000 runs in test cricket | Sunil Gavaskar: '37 साल बाद गावस्कर ने काटा स्पेशल केक', आज के दिन बनाया था यह रिकॉर्ड

फाइल फोटो

googleNewsNext
Highlightsसुनील गावस्कर 37 साल पहले टेस्ट क्रिकेट में बनाए 10 हजार रन टेस्ट में 10 हजार रन पूरा करने वाले पहले बल्लेबाजकेक काटकर 37 साल पुराना जश्न मनाया

Sunil Gavaskar Records:टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने आज के दिन 37 साल पहले टेस्ट क्रिकेट में 10 हजार रन पूरे करने वाले पहल भारतीय बल्लेबाज बने थे। गावस्कर टेस्ट इतिहास में पहले अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी बने थे, जिन्होंने 10 हजार रन बनाए। आज भारत और इंग्लैंड के पांचवें टेस्ट मैच के दौरान उन्होंने एक स्पेशल केक काटा। सुनील के द्वारा काटा गया केक काफी लजीज था। इसे साथियों में बांटा गया। वीडियो एक्स एकाउंट पर बीसीसीसीआई ने शेयर किया। देखते ही देखते यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

भारत और इंग्लैंड के बीच धर्मशाला में 5वां टेस्ट मैच खेला जा रहा है। दोनों टीम के बीच टेस्ट सीरीज का यह आखिरी मैच है। टेस्ट मैच में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। भारतीय गेंदबाजी के आगे इंग्लैंड ने 5वें टेस्ट मैच के पहले दिन अच्छी बल्लेबाजी की। इंग्लैंड ने लंच तक 100 रन बना लिए। भारतीय गेंदबाजों को दो विकेट मिले।

टेस्च में 10 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट

सुनील गावस्कर के बाद 13 खिलाड़ियों ने टेस्ट क्रिकेट में 10 हजार रन बनाए। भारत में सुनील गावस्कर के बाद सचिन तेंदुलकर (200 टेस्ट मैच में 15,921 रन), ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग (168 मैच में 13,378 रन), साउथ अफ्रीका के जैक कैलिस (166 मैच में 13,289 रन), भारत के राहुल द्रविड़ (164 मैच में 13,288 रन), इंग्लैंड के एलिस्टेयर कुक (161 मैच में 12472 रन), श्रीलंका के कुमार संगकारा (134 मैच में 12,400 रन), वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा (131 मैच में 11,953 रन), वेस्टइंडीज के शिवनारायण चंद्रपॉल (164 टेस्ट मैच में 11,867 रन), श्रीलंका के महेला जयवर्धने (149 मैच में 11,174 रन), ऑस्ट्रेलिया के एलन बॉर्डर (156 मैच में 11,174 रन), ऑस्ट्रेलिया के स्टीव वॉ (168 मैच में 10,927 रन), इंग्लैंड के जो रूट (129* मैच में 10,948 रन), भारत के सुनील गावस्कर (125 मैच में 10,122 रन) और पाकिस्तान के यूनुस खान (118 मैच में 10,099 रन। बताते चले कि इनमें कई खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट से सन्यास ले चुके हैं।

Open in app