10 हजार से ज्यादा रन बनाने वाला ये स्टार बल्लेबाज जल्द लेगा संन्यास!

Subramaniam Badrinath: घरेलू क्रिकेट के स्टार क्रिकेटरों में शुमार रहे सुब्रमण्यम बद्रीनाथ जल्द ही लेंगे संन्यास

By अभिषेक पाण्डेय | Published: May 10, 2018 3:22 PM

Open in App

नई दिल्ली, 10 मई: भारतीय घरेलू क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ियों में शुमार रहे तमिलनाडु के सुब्रमण्यम बद्रीनाथ जल्द ही प्रथम श्रेणी क्रिकेट से अपने संन्यास की घोषणा कर सकते हैं। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 10 हजार से ज्यादा रन बनाने वाले बद्रीनाथ टीम इंडिया के लिए टेस्ट, वनडे और टी20 क्रिकेट भी खेल चुके हैं। 

टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक बद्रीनाथ आईपीएल 2018 की समाप्ति के बाद अपने संन्यास की घोषणा कर सकते हैं। आईपीएल में बद्रीनाथ कॉमेंटेटर की भूमिका निभा रहे हैं। बद्रीनाथ पिछले साल रणजी ट्रॉफी में भी नहीं खेले थे, हालांकि तब उन्होंने संन्यास लेने की अटकलों को खारिज कर दिया था।

37 वर्षीय बद्रीनाथ आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खेल चुके हैं। बद्रीनाथ ने फरवरी 2010 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था। हालांकि वह भारत के लिए सिर्फ दो ही टेस्ट खेल सके और उसमें 63 रन बनाए। बद्रीनाथ ने इसके अलावा भारत के लिए 7 वनडे में 79 रन और एकमात्र टी20 में 43 रन बनाए।

तमिलनाडु के लिए 14 सीजन तक खेलने वाले बद्रीनाथ 2014-17 तक दूसरे राज्यों के लिए खेले। उन्होंने 2014-16 से तक विदर्भ की कप्तानी की जबकि 2016 में हैदराबाद के लिए खेले। घरेलू क्रिकेट के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में शुमार बद्रीनाथ ने अपने 145 प्रथम श्रेणी मैचों में 32 शतकों, 45 अर्धशतकों की मदद से10245 रन बनाए। 

टॅग्स :क्रिकेटतमिलनाडुइंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)चेन्नई सुपर किंग्स

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या