इंग्लैंड के पूर्व कप्तान का खुलासा, आज भी लगता है युवराज-कैफ से डर

भारतीय टीम विश्व कप खेलने इंग्लैंड दौरे पर है। इस दौरान मोहम्मद कैफ और युवराज सिंह भी वहां पहुंच चुके हैं। भले ही ये भारतीय टीम में नहीं है, लेकिन इन्हें इस दौरान कमेंट्री करते हुए देखा जा सकता है।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: May 25, 2019 2:45 PM

Open in App

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन को आज भी युवराज सिंह और मोहम्मद कैफ से डर लगता है। खुद नासिर हुसैन ने इसका खुलासा सोशल मीडिया पर किया है।

भारतीय टीम विश्व कप खेलने इंग्लैंड दौरे पर है। इस दौरान मोहम्मद कैफ और युवराज सिंह भी वहां पहुंच चुके हैं। भले ही ये भारतीय टीम में नहीं है, लेकिन इन्हें इस दौरान कमेंट्री करते हुए देखा जा सकता है।

इंग्लैंड पहुंचने पर कैफ ने युवराज संग एक तस्वीर ट्विटर पर शेयर की। कैफ ने लिखा- "17 साल बाद एक बार फिर हम लॉर्ड्स पर के मैदान पर साथ हैं। भारतीय टीम को बहुत-बहुत शुभकामनाएं। उम्मीद है कि विराट कोहली और उनकी टीम 14 जुलाई को यहीं पर वर्ल्ड कप की ट्रॉफी हासिल करेगी।"

नासिर हुसैन ने इस पोस्ट को रीट्वीट किया और लिखा- "आप सुबह उठते ही यह तस्वीर नहीं देखना चाहते। मुझे आज भी इन दोनों से जुड़े बुरे सपने आते हैं, जब हम नेटवेस्ट फाइनल हार गए थे।"

13 जुलाई 2002 में भारत ने इंग्लैंड को उसकी ही धरती पर नेटवेस्ट ट्रॉफी में शिकस्त दी थी। उस मुकाबले में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 325/5 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था, जिसके जवाब में भारत ने अपने शुरुआती 5 विकेट महज 146 रन पर ही गंवा दिए थे। इसके बाद मोहम्मद कैफ (नाबाद 87) और युवराज सिंह (69) ने छठे विकेट के लिए 121 रन की साझेदारी की, जिसके दम भारत ने फाइनल मैच 49.3 ओवर में 2 विकेट से जीत लिया।

टॅग्स :आईसीसी वर्ल्ड कपयुवराज सिंहमोहम्मद कैफइंग्लैंड क्रिकेट टीमभारतीय क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या