टेस्ट रैंकिंग में पॉन्टिंग को पीछे छोड़ ब्रैडमैन के करीब पहुंचे स्मिथ, पुजारा तीसरे नंबर पर

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने आईसीसी की ताजा रैंकिंग में एक और नया इतिहास रच दिया है

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: December 19, 2017 14:32 IST

Open in App

एशेज में दमदार प्रदर्शन से ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग की टॉप पोजिशन पर अपनी स्थिति और मजबूत कर ली है। पर्थ टेस्ट में 239 रन की पारी खेलने वाले स्मिथ ने 945 रेटिंग अंकों के साथ दुनिया के नंबर एक टेस्ट बल्लेबाज के तौर पर अपनी धाक और मजबूत की है। इसके साथ ही स्मिथ टेस्ट इतिहास में सर्वाधिक रैंकिंग अंक हासिल करने की ओर कदम बढ़ा दिए हैं। 

टेस्ट इतिहास में सबसे ज्यादा रेटिंग पॉइंट्स का रिकॉर्ड महान बल्लेबाज सर डॉन ब्रैडमैन के नाम है जिन्होंने 1948 में 961 रेटिंग अंक हासिल किए थे। अब स्मिथ लेन हटन के साथ संयुक्त रूप से टेस्ट इतिहास में ब्रैडमैन के बाद सबसे ज्यादा रेटिंग अंक पाने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। स्मिथ ने सर्वाधिक रेटिंग के मामले में रिकी पॉन्टिंग (942), पीटर मे और जैक हॉब्स (942) को पीछे छोड़ दिया है। इससे पहले ब्रिस्बेन टेस्ट में शतक जड़कर स्मिथ 941 रेटिंग अंक पर पहुंच गए थे लेकिन ऐडिलेड में खराब प्रदर्शन से उनके रेटिंग अंक घटकर 938 रह गए। इसके बाद पर्थ में दोहरा शतक जड़ते हुए उन्होंने अपने रेटिंग अंक 945 तक पहुंचा दिए। 

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली 893 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर बरकरार हैं। वहीं चेतेश्वर पुजारा और न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन को एक-एक स्थान की बढ़त मिली है और अब वे क्रमशः तीसरे और चौथे नंबर पर हैं। 

गेंदबाजों की लिस्ट में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन पहले नंबर पर बने हुए हैं जबकि रवींद्र जडेजा इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में 5 विकेट झटकने वाले ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड एक स्थान ऊपर चढ़कर छठे नंबर पर हैं। 

टॅग्स :स्टीव स्मिथ

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या