IPL 2020: महेंद्र सिंह धोनी ने शेयर किया अनुभव, बताया पृथकवास में कैसे बीते दिन

कोरोना के चलते इस बार आईपीएल का आयोजन यूएई में किया जा रहा है...

By भाषा | Updated: September 19, 2020 21:01 IST

Open in App

चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने मुंबई इंडियन्स के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के उदघाटन मैच से पूर्व शनिवार को कहा कि परिवार के साथ पांच महीने बिताने के बाद यहां पहले छह दिन पृथकवास में रहना सबसे मुश्किल दौर था।

इस बार आईपीएल से पूर्व चेन्नई टीम के 13 सदस्य कोविड-19 से संक्रमित पाये गये थे जिनमें दो खिलाड़ी भी शामिल थे। इसके बाद सुरेश रैना और हरभजन सिंह भी निजी कारणों से टूर्नामेंट से हट गये थे। दिशानिर्देशों के अनुसार टीमों को यूएई पहुंचने पर छह दिन तक पृथकवास पर रहना पड़ा था, लेकिन दीपक चाहर और रुतुराज गायकवाड़ सहित कुल 13 मामलों के पॉजीटिव पाये जाने के कारण चेन्नई का पृथकवास एक सितंबर तक बढ़ गया था।

धोनी ने टॉस जीतने के बाद कहा, ‘‘पृथकवास के पहले छह दिन काफी मुश्किल थे। आप अपने परिवार के साथ रहते हो और अचानक ही आपको कमरे में अलग थलग रहना पड़ता है। लगता है कि हर किसी ने यह समय अच्छी तरह से बिताया और कोई निराश नहीं है। पहले 14 दिन के बाद मैदान पर उतरकर अच्छा लगा। अभ्यास की सुविधाएं बहुत अच्छी थी।’’

धोनी ने 15 अगस्त को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की थी। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के कारण लगाये गये लॉकडाउन के दौरान उन्होंने अपनी फिटनेस पर ध्यान दिया। उन्होंने कहा, ‘‘लॉकडाउन के दौरान खुद को फिट रखने के लिये काम करने की स्वतंत्रता थी।’’

टॅग्स :इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)एमएस धोनीआईपीएल 2020चेन्नई सुपर किंग्सकोरोना वायरस

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या