टी10 मैच में कमाल! 28 रन के अंदर टीम ने गंवाए 8 विकेट, फिर भी दर्ज कर ली जीत

टी10 लीग में सेंट्रल कास्ट्रीज ने लैबोरे बे रॉयल्स को रोमांचक मुकाबले में 5 रन से मात दी...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: June 29, 2020 11:02 AM

Open in App
ठळक मुद्देसेंट्रल कास्ट्रीज और लैबोरे बे रॉयल्स के बीच टूर्नामेंट का 12वां मैच।सेंट्रल कास्ट्रीज ने दर्ज की 5 रन से जीत।

सेंट लूसिया टी10 लीग में 28 जून को सेंट्रल कास्ट्रीज और लैबोरे बे रॉयल्स के बीच टूर्नामेंट का 12वां मैच खेला गया। इस मुकाबले में कास्ट्रीज ने महज 28 रन के अंदर 8 विकेट खोने के बावजूद 5 रन से जीत दर्ज की।

सलामी जोड़ी ने दिलाई शानदार शुरुआत: मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए सेंट्रल कास्ट्रीज ने निर्धारित 10 ओवरों में 9 विकेट खोकर 93 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज गैस्पर्ड प्रोस्पेयर और स्टीफन नेतराम ने 3 ओवरों में 37 रन जुटाए। नेतराम 10 गेंदों में 3 बाउंड्री की मदद से 18 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद प्रोस्पेयर ने केडी लेस्पोरिस के साथ दूसरे विकेट के लिए 26 रन जुटाए। प्रोस्पेयर 16 बॉल में 4 बाउंड्री की मदद से 27 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 

कास्ट्रीज की ओर से सलामी बल्लेबाजों ने 37 रन की साझेदारी की।

63 रन पर गिरा दूसरा विकेट: जब टीम ने 5.4 ओवर में अपना दूसरा विकेट खोया, तो उस समय तक उसके खाते में 63 रन थे। इसके अगले ओवर में कास्ट्रीज ने एकेम अगस्टे (1) और लेस्पोरिस (16) को भी खो दिया। 

8वें ओवर में लगातार दो झटके: पारी का 8वां ओवर शेर्विन जॉर्ज ने डाला और आखिरी दो बॉल पर जमाल जेम्स (6) समेत जॉनेल यूजीन (6) को चलता कर दिया। टीम ने अपना छठा विकेट 77 रन पर खो दिया था। इसके बाद अगले विकेट के लिए 13 रन की साझेदारी हुई, लेकिन 91 रन तक सेंट्रल कास्ट्रीज को नौवां झटका भी लग गया। विपक्षी टीम की ओर से मुरलान सैमी ने सर्वाधिक 3 शिकार किए। उनके अलावा शेर्विन जॉर्ज को 2 सफलता हाथ लगी।

निक-एडवर्ड के बीच मजबूत साझेदारी: रॉयल्स को टारगेट का पीछा करते हुए रॉयल्स को जॉर्ज (0) के रूप में पहला झटका लगा। इसके बाद निक एंड्रयू ने अवेन एडवर्ड के साथ दूसरे विकेट के लिए 36 गेंदों में 71 रन की साझेदारी की। एडवर्ड 19 गेंदों में 8 बाउंड्री की मदद से 45 रन बनाकर आउट हुए और अगली ही गेंद पर सैमी (0) भी चलते बने। 

निक एंड्रयू और अवेन एडवर्ड के बीच दूसरे विकेट के लिए 71 रन की साझेदारी हुई।

कास्ट्रीज को 9वें ओवर में डेनली एंथनी (0) और निक (27 गेंदों में 30 रन) पवेलियन लौट गए और टीम 10 ओवरों में 88/6 से आगे नहीं बढ़ सकी। कास्ट्रीज की तरफ से जमाल जेम्स ने सर्वाधिक 3 विकेट चटकाए, जबकि अर्नोल्ड को 2 सफलता हाथ लगी।

टॅग्स :टी20 लीगवेस्टइंडीज क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या